Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गुजरी महल (हिसार)  (i) फिरोजशाह तुगलक
 B. जलमहल  (ii) शाह कूली खाँ
 C. शीशमहल  (iii) फ़ौजदार खाँ
 D. गोपालगिरि का दुर्ग  (iv) बलबन

 

कूट :  A  B  C  D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iii) (ii) (i) (iv)

Answer : A

Description :


प्रसिद्ध गुजरी महल का निर्माण फिरोजशाह तुगलक ने कराया था और जलमहल का शाह कूली खाँ द्वारा निर्माण कराया गया था। शीशमहल फ़ौजदार खाँ से सम्बन्धित है एवं गोपालगिरि का दुर्ग बलबन से संबंधित है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. फीसैण्ट प्रजनन केन्द्र  (i) केरु
 B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र  (ii) भौर सैदान
 C. मगरमच्छ प्रचनन केन्द्र  (iii) पिंजौर
 D. चिंकारा प्रचनन केन्द्र  (iv) मोरनी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी, मार्च) को कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा मेला
B) मेला बाबा शमकशाह
C) मेला साँझी
D) देवी मेला

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के प्रथम कहानीकार कौन हैं?


A) माधव प्रसाद मिश्र
B) डॉᵒ हरिकृष्ण देवसरे
C) गरीबदास
D) संत हारेन्द्र दारए

View Answer

Related Questions - 4


‘महाभारत’ की रचना महर्षि वेदव्यास ने कहाँ की?


A) सरस्वाती नदी के किनारे
B) बाणगंगा नदी के किनारे
C) सरयू नदी के किनारे
D) गंगा नदी के किनारे

View Answer

Related Questions - 5


पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।


A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह

View Answer