सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. गुजरी महल (हिसार) | (i) फिरोजशाह तुगलक |
B. जलमहल | (ii) शाह कूली खाँ |
C. शीशमहल | (iii) फ़ौजदार खाँ |
D. गोपालगिरि का दुर्ग | (iv) बलबन |
कूट : A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iii) (ii) (i) (iv)
Answer : A
Description :
प्रसिद्ध गुजरी महल का निर्माण फिरोजशाह तुगलक ने कराया था और जलमहल का शाह कूली खाँ द्वारा निर्माण कराया गया था। शीशमहल फ़ौजदार खाँ से सम्बन्धित है एवं गोपालगिरि का दुर्ग बलबन से संबंधित है।
Related Questions - 1
‘पद्मिनी,’ ‘भूरा-बादल’, ’मोरध्वज’, ’प्रह्नाद’ आदि सांगों की रचना किसने की?
A) अहमद बख्श
B) बालकराम
C) सरुपचन्द
D) पंडित शंकर लाल
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. गोपाष्टमी | (i) कार्तिक शुक्ला अष्टमी |
B. संकट चौथ | (ii) माघ कृष्ण चतुर्थी |
C. सीली सत्यम | (iii) शीतला सप्तमी |
D. तीजो उत्सव | (iv) श्रावण शुल्क |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)
Related Questions - 3
‘बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम’ अभियान किस राज्य द्वारा चलाया जा रहा है?
A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) बिहार
D) मध्य प्रदेश
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बाबा भिलाई नाथ का मेला | (i) चैत्र शुल्क पक्ष (पूर्णमासी) |
B. तीज का मेला | (ii) बैसाख पक्ष नवमी |
C. भूरा भवनी मेला | (iii) श्रावण शुल्क तृतीया |
D. हनुमानजी का मेला | (iv) फाल्गुन शुल्क पक्ष |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iii) (iv) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं में कीमत स्तर के परिवर्तन को मापता है।
(ii) इस सूचकांक की गणना का मुख्य उद्देश्य सामान्य स्तर पर खुदरा कीमतों में परिवर्तन को मापना है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं/है?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) कोई नहीं