Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गूजरी महल  (i) फिरोज तुगलक
 B. जलमहल  (ii) शाह कुली खाँ
 C. शीशमहल  (iii) फौजदार खाँ
 D. गोपालगिरि का दुर्ग  (iv) बनबन

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iii) (ii) (i) (iv)

Answer : B

Description :


प्रसिद्ध गूजरी महल का निर्माण बलबन ने कराया था और जलमहल का फौजदार खाँ द्वारा निर्माण कराया गया था। शीशमहल शाह कुली खाँ से सम्बन्धित है एवं गोपालगिरी का दुर्ग फिरोज तुगलक से संबंधित है।


Related Questions - 1


भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः

 

(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।

(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के किस भाग में अपेक्षाकृत बलुई दोमट मृदा पाई जाती हैं?


A) दक्षिण-पश्चिम
B) पूर्व-पश्चिम
C) उत्तर-पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व

View Answer

Related Questions - 3


‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से कौन जाने जाते है?


A) कपिल देव
B) बिजेन्द्र सिंह
C) सुशील कुमार
D) सायना नेहवाल

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा नृत्य केवल पुरुष नृत्य है?


A) खोड़िया नृत्य
B) झूमर नृत्य
C) फाग नृत्य
D) जमरु नृत्य

View Answer

Related Questions - 5


‘भारत केसरी’ एवं ’हिन्द केसरी’ का खिताब किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया था ?


A) तेजबीर सिंह
B) मेहर सिंह
C) मास्टर चन्दगीराम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer