Question :

हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किस जिले में होती है?


A) करनाल
B) कैथल
C) कुरुक्षेत्र
D) ये सभी

Answer : D

Description :


हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र तथा कैथल जिले में चावल का उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाता है। इन जिलों की मिट्टी दोमट एवं चिकनी है। जिसके कारण पानी का जमाव आसान हो जाता है। धान की फसल के लिए अधिक सिंचाई की आवश्यकता होती है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय खेलों में कुश्ती का पहला भारतीय स्वर्ण जीतने वाला हरियाणा का पहलवान कौन था?


A) लीलाराम
B) चन्दगीराम
C) ईश्वर
D) दारा सिहं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भड़लिया नवमी

View Answer

Related Questions - 3


काला तीतर (अबू शहर) पर्यटक स्थल किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।

(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।

(ii)  रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।

 

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?


A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा प्रदेश में निम्नलिखित में से किस अवसर पर लोकगीत गाए जाते हैं?


A) पुत्र के जन्म के समय
B) सावन के महीने में
C) पर्व-त्यौहार के अवसर पर
D) सभी अवसरों पर

View Answer