Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. किलाई का शिवरात्रि मेला  (i) सितम्बर-अक्टूबर
 B. आसदा का बाबा बूढ़े का मेला  (ii) फरवरी-मार्च
 C. बादली का गोगा नवमी मेला  (iii) मार्च-अप्रैल
 D. बेरी का भीमेश्वरी मेला  (iv) अगस्त-सितम्बर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iv) (ii) (iii)
D) (iv) (iii) (i) (ii)

Answer : B

Description :


किलाई का शिवरात्रि मेला फरवरी-मार्च में लगता है जबकि आसदा का दावा बुढ़े का मेला सितम्बर-अक्टूबर में लगता है। बादली का गोगा नवमी मेला अगस्त-सितम्बर में लगता है जबकि बेरी की भीमेश्वरी मेला मार्च-अप्रैल में लगता है।


Related Questions - 1


पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?


A) पृथ्वीराज द्वितीय
B) भोजदेव
C) विग्रहराज
D) सम्राट अशोक

View Answer

Related Questions - 2


कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को कहा जाता है।


A) पूर्वी परिधीय एक्सप्रेस-वे
B) पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेस-वे
C) उत्तरी परिधीय एक्सप्रेस-वे
D) दक्षिणी परिधीय एक्सप्रेस-वे

View Answer

Related Questions - 3


प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है?


A) स्थाण्वीश्वर (थानेश्वर)
B) पानीपत
C) रोहतक
D) अम्बाला

View Answer

Related Questions - 4


सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया था?


A) लाला सुल्तान सिंह
B) बलदेव सिंह
C) लाला लाजपत राय
D) बैनी सिंह

View Answer

Related Questions - 5


खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल-छात्रावास की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में

View Answer