Question :

महेन्द्रगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?


A) कुरुक्षेत्र का मेला
B) गूगा नौमी
C) सोमवती अमावस
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


महेन्द्रगढ़ जिले में गूगा नौमी का प्रसिद्ध मेला लगता है। यह मेला नारनौल में भाद्रपद नवमी को लगता है। इस मेला का धार्मिक महत्त्व है।


Related Questions - 1


हरियाणा की प्रमुख झील का नाम बताइए?


A) दमदमा झील
B) बड़खल झील
C) कोटला झील
D) इनमें से कोई नही

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में गणेश चतुर्थीं कब मनाई जाती है?


A) भाद्रपद शुल्क चतुर्थी
B) कार्तिक अमावस्या
C) भाद्रपद अष्टमी
D) चैत्र सुदी अष्टमी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र क्या था?


A) हांसी
B) झज्जर
C) सोनीपत
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा सरकार वर्ष 2018-19 में कितने हेक्टेयर क्षेत्र में वनीकरण करने का अनुमान है?


A) 15,000 हेक्टेयर
B) 20,000 हेक्टेयर
C) 12,000 हेक्टेयर
D) 10,000 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अनुसूचित जाति  (i) लोधा
 B. पिछड़ा वर्ग ‘ए’  (ii) मिरासी
 C. पिछड़ा वर्ग ‘बी’  (iii) बाजीगर

 

कूटः A     B      C


A) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)

View Answer