Question :

महेन्द्रगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?


A) कुरुक्षेत्र का मेला
B) गूगा नौमी
C) सोमवती अमावस
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


महेन्द्रगढ़ जिले में गूगा नौमी का प्रसिद्ध मेला लगता है। यह मेला नारनौल में भाद्रपद नवमी को लगता है। इस मेला का धार्मिक महत्त्व है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता का मेला  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर मेला  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में रत्न एवं आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?


A) गढ़ी हरसरु
B) सुल्तानपुर
C) ब्रहादरगत
D) फर्रुखनगर

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के बजट में हरियाणा सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई है?


A) 4097.46 करोड़ रुपये
B) 3206.01 करोड़ रुपये
C) 2698.80 करोड़ रुपये
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुंगेल सिंह  (i) बलावली
 B. जाबित खाँ  (ii) जीन्द
 C. भागसिंह  (iii) रानिया
 D. संगत सिंह  (iv) छछरौली

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


पानीपत का प्रमुख खनिज क्या है?


A) लौह अयस्क
B) चाँदी
C) चूना पत्थर
D) गन्धक

View Answer