Question :

महेन्द्रगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?


A) कुरुक्षेत्र का मेला
B) गूगा नौमी
C) सोमवती अमावस
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


महेन्द्रगढ़ जिले में गूगा नौमी का प्रसिद्ध मेला लगता है। यह मेला नारनौल में भाद्रपद नवमी को लगता है। इस मेला का धार्मिक महत्त्व है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।

View Answer

Related Questions - 2


बू-अली शाह कलन्दर की दरगाह किस जिले में है?


A) गुड़गाँव
B) कैथल
C) सोनीपत
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में ‘भिवानी टेक्सटाइल मिल’ की स्थापना कब हुई थी?


A) वर्ष 1930 में
B) वर्ष 1937 में
C) वर्ष 1942 में
D) वर्ष 1950 में

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में किस त्योहार को लौकिक भाषा में बासीडे कहा जाता है?


A) जन्माष्टमी
B) सीली सात्यम
C) लोहणी
D) भड़लिया नवमी

View Answer

Related Questions - 5


लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय स्थित है।


A) हिसार
B) करनाल
C) सोनीपत
D) रोहतक

View Answer