Question :

हरियाणा में ‘इन्दिरा गाँधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना’ कब आरम्भ की गई?


A) 14 मई, 2005
B) 14 मई, 2002
C) 14 मई, 2008
D) 14 मई, 2006

Answer : A

Description :


‘इन्दिरा गाँधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना’ 14 मई, 2005 को आरंभ की गई थी। इस योजना के तहत गरीब परिवार, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग जोकि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हैं, उन परिवारों को दिया जाता है। इसके लिए उन्हें 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है।


Related Questions - 1


सल्तनतकालीन किस शासक ने सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी?


A) मुहम्मद-बिन-तुकलक
B) रजिया सुल्तान
C) फिरोजशाह तुगलक
D) कुतुबुद्धीन ऐबक

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में कौन-से मुख्यमंत्री ‘हरियाणा केसरी’ के सम्पादक और संचालक रहे?


A) बंसीलाल
B) बनारसी दास गुप्ता
C) भजनलाल
D) हुकूम सिंह

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के बजट में सर्वाधिक किस क्षेत्र में धन खर्ज किया गया है?


A) आर्थिक सेवा
B) उधार एवं अदायगी
C) सामाजिक सेवा
D) अन्य सेवाएँ

View Answer

Related Questions - 4


मिहिरभोज के शासन काल में कौन-सा स्थान उत्तर भारत का व्यापारिक केन्द्र था?


A) पेहोवा
B) कन्नौज
C) हिसार
D) प्रकृतनाक

View Answer

Related Questions - 5


कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलम्पिक खेलों की किस स्पर्द्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया?


A) दौड़ में
B) मुक्केबाजी में
C) कुश्ती में
D) भारोत्तोलन में

View Answer