Question :

हरियाणा में ‘इन्दिरा गाँधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना’ कब आरम्भ की गई?


A) 14 मई, 2005
B) 14 मई, 2002
C) 14 मई, 2008
D) 14 मई, 2006

Answer : A

Description :


‘इन्दिरा गाँधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना’ 14 मई, 2005 को आरंभ की गई थी। इस योजना के तहत गरीब परिवार, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग जोकि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हैं, उन परिवारों को दिया जाता है। इसके लिए उन्हें 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है।


Related Questions - 1


‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्यासकार का क्या नाम है?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृष्ण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में किस जिले के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने के लिए विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (कान्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) जिला अम्बाला
B) जिला पंचकूला
C) जिला यमुनानगर
D) उपर्युक्त सभी जिलों में

View Answer

Related Questions - 3


‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?


A) हेमराज निर्मम
B) अभिमन्यु अनन्त
C) जयनारायण कौशिक
D) कृष्ण मदहोश

View Answer

Related Questions - 4


‘गंगा जल ठाणा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?


A) बल प्रदर्शन करना
B) शरारत करना
C) कसम खाना
D) तृप्त हो जाना

View Answer

Related Questions - 5


30 सितम्बर, 1803 को दौलतराव सिन्धिया ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सौंप दिया?


A) सुर्जी अर्जन गाँव की सन्धि
B) श्रीरंगपट्टनम की सन्धि
C) छछरौली की सन्धि
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer