Question :
A) जोहराबाई
B) कल्लन खाँ
C) पण्डित जसराज
D) होद्दू खाँ
Answer : C
निम्न में से किसे ‘स्वर सम्राट’ की अपाधि प्राप्त हुई है?
A) जोहराबाई
B) कल्लन खाँ
C) पण्डित जसराज
D) होद्दू खाँ
Answer : C
Description :
पण्डित जसराज को स्वर सम्राट की उपाधि प्राप्त हुई थी। पण्डित जसराज सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायकों में से एक हैं। पण्डित जसरास का जन्म 1930 में हिसार में हुआ था। उनका सम्बन्ध मेवाती घराने से है। वे पद्मभूषण से भी सम्मानित हो चुके हैं।
Related Questions - 1
प्रदेश का कौन-सा नगर विश्व के मानचित्र में ‘धान का कटोरा’ तथा ‘हरियाणा का पेरिस’ जैसे उपनामों से जाना जाता है?
A) रोहतक
B) सोनीपत
C) फरीदाबाद
D) करनाल
Related Questions - 2
23 अप्रैल, 1966 को जे.सी. शाह की अध्यक्षता में बने सीमा आयोग ने अपना प्रतिवेदन कब प्रस्तुत किया?
A) 31 मई, 1966
B) 30 जून, 1966
C) 15 जुलाई, 1966
D) 28 जुलाई, 1966
Related Questions - 3
शीतकालीन ओलंपिक 2018 प्रतियोगिता में किस देश को भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है?
A) रुस
B) दक्षिण कोरिया
C) भारत
D) पाकिस्तान
Related Questions - 4
सूर्यग्रहण स्नान मेला किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?
A) हिसार
B) चण्डीगढ़
C) कुरुक्षेत्र
D) गुड़गाँव
Related Questions - 5
जिन्दल स्टील एवं पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिन्दल का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?
A) हिसार
B) करनाल
C) जींद
D) कैथल