Question :

निम्न में से किसे ‘स्वर सम्राट’ की अपाधि प्राप्त हुई है?


A) जोहराबाई
B) कल्लन खाँ
C) पण्डित जसराज
D) होद्दू खाँ

Answer : C

Description :


पण्डित जसराज को स्वर सम्राट की उपाधि प्राप्त हुई थी। पण्डित जसराज सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायकों में से एक हैं। पण्डित जसरास का जन्म 1930 में हिसार में हुआ था। उनका सम्बन्ध मेवाती घराने से है। वे पद्मभूषण से भी सम्मानित हो चुके हैं।


Related Questions - 1


कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बर्तन उद्योग  (i) रेवाड़ी
 B. सिलाई मशीन  उद्योग  (ii) अम्बाला
 C. प्लास्टिक उद्योग  (iii) फरीदाबाद
 D. मारुति कार उद्योग  (iv) गुड़गाँव

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


पानीपत का प्रमुख खनिज क्या है?


A) लौह अयस्क
B) चाँदी
C) चूना पत्थर
D) गन्धक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा/से हरियाणा में उभरते औद्योगिक नगर है/हैं?


A) बावल
B) धारुहेड़ा
C) कुण्डली
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा प्रदेश को कुल कितने उपमण्डलों (सब-डिवीजन) में बाँटा गया है?


A) 60
B) 72
C) 75
D) 62

View Answer