Question :

निम्न में से किसे ‘स्वर सम्राट’ की अपाधि प्राप्त हुई है?


A) जोहराबाई
B) कल्लन खाँ
C) पण्डित जसराज
D) होद्दू खाँ

Answer : C

Description :


पण्डित जसराज को स्वर सम्राट की उपाधि प्राप्त हुई थी। पण्डित जसराज सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायकों में से एक हैं। पण्डित जसरास का जन्म 1930 में हिसार में हुआ था। उनका सम्बन्ध मेवाती घराने से है। वे पद्मभूषण से भी सम्मानित हो चुके हैं।


Related Questions - 1


अनंगपाल की राजधानी थी।


A) दिल्ली
B) थानेसर
C) हांसी
D) सुध

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से हरियाणा के किस जिले में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार नहीं है?


A) रोहतक
B) अम्बाला
C) यमुनानगर
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 3


सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर स्थित मोतीलाल नेहरु खेलकूद स्कूल में स्थित कमला नेहरु नामक स्कूल की स्थापना कब की गई थी?


A) वर्ष 1970 में
B) वर्ष 1974 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1986 में

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा से कितने खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीता है?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 5


फतेहाबाद में स्थित किस सूफी संत की मजार के प्रांगण में एक पत्थर पर बादशाह हुमायूँ का अभिलेख उत्कीर्ण है?


A) मीरतकी खान
B) मीर जुनैदी
C) शेख निजामुद्दीन
D) मीरशाह (बाबा शाहखान)

View Answer