Question :
A) सोनीपत
B) हिसार एवं फतेहाबाद
C) थानेसर एवं पेहोवा
D) कुरुक्षेत्र
Answer : B
मौर्यकालीन स्तूप एवं उनके अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए?
A) सोनीपत
B) हिसार एवं फतेहाबाद
C) थानेसर एवं पेहोवा
D) कुरुक्षेत्र
Answer : B
Description :
मौर्यकालीन स्तूप एवं उनके अवशेष हरियाणा में हिसार एवं फतेहाबाद से प्राप्त हुए हैं। मौर्य काल से पूर्व वास्तुकला और मूर्तिकला में मूर्त उदाहरण कम ही मिलते हैं। मौर्य शासकों ने कलाकृतियों को प्रोत्साहन दिया।
मौर्य काल में बनी कला कृतियाँ, अशोक स्तंभों और मौर्य प्रासादों (महलों) में पाई जाती हैं
Related Questions - 1
सल्तनतकालीन किस शासक ने सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी?
A) मुहम्मद-बिन-तुकलक
B) रजिया सुल्तान
C) फिरोजशाह तुगलक
D) कुतुबुद्धीन ऐबक
Related Questions - 2
बल्लभगढ़ के अंतिम राजा का नाम बताइए जो कि सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुआ था?
A) नाहर सिंह
B) विजय सिंह
C) प्रताप सिंह
D) महर सिंह
Related Questions - 3
घग्घर एवं उसकी सहायक नदियों पर निम्न में से किस कम ऊँचाई के बाँध की स्वीकृति नहीं मिली है?
A) दीवानवाला बाँध
B) कौशल्या बाँध
C) छामला बाँध
D) नरवाना बाँध
Related Questions - 4
‘रायबहादुर’ की उपाधि किसे प्रदान की गई थी?
A) लाला मुरलीधर
B) सर शादीलाल
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. रमेशचन्द्र | (i) मेंहदी रचे हाथ |
B. अभिमन्यु अनन्त | (ii) लाल पसीना |
C. राजकुमार निजात | (iii) साए अपने-अपने |
D. मोहन चोपड़ा | (iv) टूटा हुआ आदमी |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (iv) (i) (ii) (iii)