Question :

मौर्यकालीन स्तूप एवं उनके अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए?


A) सोनीपत
B) हिसार एवं फतेहाबाद
C) थानेसर एवं पेहोवा
D) कुरुक्षेत्र

Answer : B

Description :


मौर्यकालीन स्तूप एवं उनके अवशेष हरियाणा में हिसार एवं फतेहाबाद से प्राप्त हुए हैं। मौर्य काल से पूर्व वास्तुकला और मूर्तिकला में मूर्त उदाहरण कम ही मिलते हैं। मौर्य शासकों ने कलाकृतियों को प्रोत्साहन दिया।

 

मौर्य काल में बनी कला कृतियाँ, अशोक स्तंभों और मौर्य प्रासादों (महलों) में पाई जाती हैं


Related Questions - 1


किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?


A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद

View Answer

Related Questions - 2


टांगरी किस नदी का प्रमुख सहायक नदी है?


A) सरस्वती
B) यमुना
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 3


उद्योग और कृषि के क्षेत्रों में कौन-सा राज्य अग्रणी है?


A) राजस्थान
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के महेन्द्रगढ़, भिवानी सिरसा तथा हिसार जिले किस प्रकार के भाग हैं?


A) पथरीले
B) रेतीले
C) मैदानी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


तोशाम के एक बड़े पहाड़ पर भारत की एक कम्पनी बहुमूल्य खनिज की खोज का काम कर रही है उस कम्पनी का नाम बताइए-


A) हरियाणा मिनरल लिमिटेड
B) एसोशियेटिड मिनरल
C) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer