Question :

मौर्यकालीन स्तूप एवं उनके अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए?


A) सोनीपत
B) हिसार एवं फतेहाबाद
C) थानेसर एवं पेहोवा
D) कुरुक्षेत्र

Answer : B

Description :


मौर्यकालीन स्तूप एवं उनके अवशेष हरियाणा में हिसार एवं फतेहाबाद से प्राप्त हुए हैं। मौर्य काल से पूर्व वास्तुकला और मूर्तिकला में मूर्त उदाहरण कम ही मिलते हैं। मौर्य शासकों ने कलाकृतियों को प्रोत्साहन दिया।

 

मौर्य काल में बनी कला कृतियाँ, अशोक स्तंभों और मौर्य प्रासादों (महलों) में पाई जाती हैं


Related Questions - 1


हरियाणा के किस जिले में लॉजिस्टिक हब का निर्माण होगा?


A) नारनौल
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) झज्जर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?

(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 3


बाबा कमली वाले का डेरा कहाँ और किसके द्वारा स्थापित किया गया?


A) कुरुक्षेत्र, स्वामी सहजानंद
B) अम्बाला, स्वामी अग्निवेश
C) जींद, स्वामी योगेशानंद
D) कुरेक्षेत्र, स्वामी विशुद्धनन्द

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के कौन-से नेता असहयोग आंदोलन के पक्ष में नहीं थे?


A) मौलिचन्द
B) श्रीराम शर्मा
C) जानकीदास
D) चौधरी छोटूराम

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के संस्थापकों में से एक थे?


A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) राव तुलाराम
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा

View Answer