Question :
A) 5 अप्रैल, 1980 को
B) 23 जून, 1981 को
C) 10 जून, 1984 को
D) 23 जून, 1988 को
Answer : B
हरियाणा के चरखी दादरी स्थित, सीमेंट फैक्टरी के भारत सरकार के उपक्रम भारतीय सीमेंट निगम ने अपने अधिकार में कब लिया था?
A) 5 अप्रैल, 1980 को
B) 23 जून, 1981 को
C) 10 जून, 1984 को
D) 23 जून, 1988 को
Answer : B
Description :
चरखी दादरी स्थित सीमेन्ट फैक्टरी को 23 जून, 1981 को सीमेन्ट फैक्टरी ऑफ इण्डिया ने खरीद लिया। इसके अलावा हरियाणा के अन्य जिलों में भी सीमेन्ट फैक्टरी हैं। चरखी दादरी में अंबुजा सीमेन्ट फैक्टरी भी स्थापित है।
Related Questions - 1
हरियाणा एक लॉक्ड राज्य हैं, जो निम्न के बीच स्थित है?
A) 8ᵒ37’ से 31ᵒ35’ उत्तर
B) 24ᵒ26’ से 27ᵒ28’ उत्तर
C) 29ᵒ20’ से 31ᵒ30’ उत्तर
D) 27ᵒ37’ से 30ᵒ35’ उत्तर
Related Questions - 2
हरियाणा प्रदेश को कुल कितने उपमण्डलों (सब-डिवीजन) में बाँटा गया है?
A) 60
B) 72
C) 75
D) 62
Related Questions - 3
1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?
A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया
Related Questions - 4
हरियाणा में भूमि परीक्षण का उद्देश्य है।
A) उर्वरक के समुचित प्रयोग को बढ़ावा देना
B) सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करना
C) उर्वरकों के अधिक प्रयोग से भूमिगत जल में नाइट्रेट के स्तर को जाँचना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
हरियाणा में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोस्साहन देने के लिए किस स्तर तक की शिक्षा को निःशुल्क रखा गया है?
A) प्राथमिक स्तर
B) माध्यमिक स्तर
C) उच्चतर माध्यमिक स्तर
D) स्नातक स्तर