Question :

हरियाणा के चरखी दादरी स्थित, सीमेंट फैक्टरी के भारत सरकार के उपक्रम भारतीय सीमेंट निगम ने अपने अधिकार में कब लिया था?


A) 5 अप्रैल, 1980 को
B) 23 जून, 1981 को
C) 10 जून, 1984 को
D) 23 जून, 1988 को

Answer : B

Description :


चरखी दादरी स्थित सीमेन्ट फैक्टरी को 23 जून, 1981 को सीमेन्ट फैक्टरी ऑफ इण्डिया ने खरीद लिया। इसके अलावा हरियाणा के अन्य जिलों में भी सीमेन्ट फैक्टरी हैं। चरखी दादरी में अंबुजा सीमेन्ट फैक्टरी भी स्थापित है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?


A) हरियाणा राज्य का उत्तर-पश्चिमी भाग खनिज संसाधन की दृष्टि से समृद्ध है।
B) राज्य में उच्च कोटि के लौह-अयस्क भंडार हैं।
C) कायनाइट नामक खनिज महेन्द्रगढ़ जिले में पाया जाता है।
D) क्वार्ट्ज नामक खनिज यमुनानगर में पाया जाता है।

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में राजकीय राजमार्ग की लम्बाई कितनी है?


A) 2,482 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती (पुरुषों के 86 किलो वर्ग) में किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है?


A) सोमवीर
B) सुमित मलिक
C) सुशील कुमार
D) बजरंग पुनिया

View Answer

Related Questions - 4


लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्य क्षेत्र बनाया था?


A) हिसार
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) नूँह

View Answer

Related Questions - 5


सन्तोष यादव ने किस पर्वत पर दो बार चढ़ने में सफलता प्राप्त की है?


A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंघा
C) नंगा पर्वत
D) के2 (K2)

View Answer