हरियाणा के चरखी दादरी स्थित, सीमेंट फैक्टरी के भारत सरकार के उपक्रम भारतीय सीमेंट निगम ने अपने अधिकार में कब लिया था?
A) 5 अप्रैल, 1980 को
B) 23 जून, 1981 को
C) 10 जून, 1984 को
D) 23 जून, 1988 को
Answer : B
Description :
चरखी दादरी स्थित सीमेन्ट फैक्टरी को 23 जून, 1981 को सीमेन्ट फैक्टरी ऑफ इण्डिया ने खरीद लिया। इसके अलावा हरियाणा के अन्य जिलों में भी सीमेन्ट फैक्टरी हैं। चरखी दादरी में अंबुजा सीमेन्ट फैक्टरी भी स्थापित है।
Related Questions - 1
मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?
A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये
Related Questions - 2
‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?
A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन
Related Questions - 3
हरियाणा में किस वर्ष सभी पर्यावरण कमेटियों को 30 हजार रुपये की अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया?
A) वर्ष 1980-81 में
B) वर्ष 1998-99 में
C) वर्ष 1985-86 में
D) वर्ष 1991-92 में
Related Questions - 4
पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?
A) पृथ्वीराज द्वितीय
B) भोजदेव
C) विग्रहराज
D) सम्राट अशोक
Related Questions - 5
लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय स्थित है।
A) हिसार
B) करनाल
C) सोनीपत
D) रोहतक