Question :

‘मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है?


A) औद्योगिक श्रमिक
B) शिक्षा
C) सामाजिक क्षेत्र
D) खेल में

Answer : A

Description :


मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार उस औद्योगिक श्रमिक को दिया जाता है, जिसने उद्योगों में बेहतर कार्य किए हो। इस पुरस्कार के अलावा वर्तमान में सरकार श्रमिकों को 500 रुपये वार्षिक वजीफा भी प्रदान कर रही है। 


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

 

(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?


A) फरीदाबाद एवं हिसार
B) रेवाड़ी एवं महेन्द्रगढ़
C) सिरसा एवं जींद
D) भिवानी एवं यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 4


रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब’ का निर्माण कब करवाया गया था?


A) सन् 1802 से 1805 के बीच
B) सन् 1825 से 1830 के बीच
C) सन् 1810 से 1815 के बीच
D) सन् 1840 से 1845 के बीच

View Answer

Related Questions - 5


1825 में हरियाणा के किस क्षेत्र के लोगों ने लगान देना बंद किया था?


A) चरखी दादरी
B) रोहतक
C) हिसार
D) भिवानी

View Answer