Question :
A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक
Answer : C
श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?
A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक
Answer : C
Description :
अस्थल बोहर अपने मठ के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ के महाधीश नाथ संप्रदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं जो बौद्ध धर्म के महायान का एक भाग है। गुरु गोरखनाथ को उसका संस्थापक माना जाता है। जनश्रुति के अनुसार सियालकोट के सालवाहन का पुत्र पूर्ण भगत, जो चौरंगी के नाम से जाना जाता था और गौरखनाथ का शिष्य था यहँ आया और चौरंगीनाथ ने इस स्थान की स्थापना की। 1191 ई. में बाबा मस्तनाथ ने इस मठ को पुनर्जीवित किया।
Related Questions - 1
हरियाणा परिवहन विभाग निम्नलिखित में से किन को रियायत प्रदान करता है?
A) विद्यार्थियों को
B) मान्यता प्राप्त पत्रकारों को
C) स्वतंत्रता सेनानियों को
D) उपर्युक्त सभी को
Related Questions - 2
भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?
A) टोहाना
B) रेवाड़ी
C) फतेहाबाद
D) बरवाला
Related Questions - 3
बाबू बालमुकुन्द गुप्त का जन्म कहाँ हुआ?
A) गुड़ियाणी (झज्जर)
B) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
C) कलायत (कैथल)
D) थानेसर (फरीदाबाद)
Related Questions - 4
बी डी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (BDSUHS) कहाँ स्थित है?
A) करनाल
B) गुड़गाँव
C) रेवाड़ी
D) रोहतक
Related Questions - 5
किस सांग को इतिहास का प्रथम सफर स्वांग मानते हैं?
A) हरिश्चन्द्र
B) मीराबाई
C) शीला सेठानी
D) इनमें से कोई नहीं