Question :

श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?


A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक

Answer : C

Description :


अस्थल बोहर अपने मठ के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ के महाधीश नाथ संप्रदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं जो बौद्ध धर्म के महायान का एक भाग है। गुरु गोरखनाथ को उसका संस्थापक माना जाता है। जनश्रुति के अनुसार सियालकोट के सालवाहन का पुत्र पूर्ण भगत, जो चौरंगी के नाम से जाना जाता था और गौरखनाथ का शिष्य था यहँ आया और चौरंगीनाथ ने इस स्थान की स्थापना की। 1191 ई. में बाबा मस्तनाथ ने इस मठ को पुनर्जीवित किया।


Related Questions - 1


चण्डीगढ़ प्रथम गैर धूम्रपान क्षेत्र कब घोषित किया गया?


A) 15 जुलाई, 2007
B) 15 अगस्त, 2007
C) 15 जुलाई, 2008
D) 15 अगस्त, 2009

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा प्रदेश में एक सदनीय विधान मंडल, विधान सभा है, उसके सदस्यों की संख्या कितनी हैं?


A) 90
B) 100
C) 80
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


काला तीतर (अबू शहर) पर्यटक स्थल किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

 

(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।

(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था

(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?


A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2

View Answer

Related Questions - 5


सारथी नामक वॉल्वो वातानुकूलित बस सेवा की शुरुआत की गई है।


A) दिल्ली-फरीदाबाद-गुड़गाँव मार्ग पर
B) चण्डीगढ़-दिल्ली-गुड़गाँव मार्ग पर
C) पलवल-भिवानी-रोहतक मार्ग पर
D) दिल्ली-यमुनानगर-अम्बाला मार्ग पर

View Answer