श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?
A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक
Answer : C
Description :
अस्थल बोहर अपने मठ के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ के महाधीश नाथ संप्रदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं जो बौद्ध धर्म के महायान का एक भाग है। गुरु गोरखनाथ को उसका संस्थापक माना जाता है। जनश्रुति के अनुसार सियालकोट के सालवाहन का पुत्र पूर्ण भगत, जो चौरंगी के नाम से जाना जाता था और गौरखनाथ का शिष्य था यहँ आया और चौरंगीनाथ ने इस स्थान की स्थापना की। 1191 ई. में बाबा मस्तनाथ ने इस मठ को पुनर्जीवित किया।
Related Questions - 1
18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए शुरु की गई।
A) इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना
B) नेररु बाल स्वास्थ्य योजना
C) देवीलाल बाल स्वास्थ्य योजना
D) अमन कौर बाल स्वास्थ्य योजना
Related Questions - 2
NH-2 को हरियाणा के बल्लभगढ़ से किस प्रदेस को सीमा तक चार मार्गी बनाया गया है?
A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) राजस्थान
Related Questions - 3
प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?
A) फरीदाबाद एवं हिसार
B) रेवाड़ी एवं महेन्द्रगढ़
C) सिरसा एवं जींद
D) भिवानी एवं यमुनानगर
Related Questions - 4
सतलज-यमुना लिंक नहर की कुल लम्बाई कितना है?
A) 200 किमी.
B) 168 किमी.
C) 214 किमी.
D) 225 किमी.
Related Questions - 5
साक्षी मलिक ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों मे कांस्य पदक जीता है। वे हरियाणा के किस जिले में संबंधित हैं?
A) पंचकुला
B) गुड़गाँव
C) रोहतक
D) हिसार