Question :

श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?


A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक

Answer : C

Description :


अस्थल बोहर अपने मठ के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ के महाधीश नाथ संप्रदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं जो बौद्ध धर्म के महायान का एक भाग है। गुरु गोरखनाथ को उसका संस्थापक माना जाता है। जनश्रुति के अनुसार सियालकोट के सालवाहन का पुत्र पूर्ण भगत, जो चौरंगी के नाम से जाना जाता था और गौरखनाथ का शिष्य था यहँ आया और चौरंगीनाथ ने इस स्थान की स्थापना की। 1191 ई. में बाबा मस्तनाथ ने इस मठ को पुनर्जीवित किया।


Related Questions - 1


मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) पलवल
B) होडल
C) बल्लभगढ़
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसके विरोधस्वरुप बाल मुकुन्द गुप्त द्वारा ‘शिवशम्भू का चिट्ठा नामक लेख लिखा गया?


A) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
B) मार्ले मिण्टो सुधार
C) सेडिशन कमेटी
D) रॉलेट एक्ट

View Answer

Related Questions - 3


माधोगढ़ का किला राज्य में कहाँ स्थित है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) महेन्द्रगढ़
D) झज्जर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के उत्तर में अवस्थित हैं?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


गुड़गाँव में चैत्र एवं आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध मेला लगता है?


A) बुद्धो माता का मेला
B) शिवजी का मेला
C) शीतला माता का मेला
D) मेला बाबा बढ़ा

View Answer