वर्ष 2017-18 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय कितनी रहने की संभावना है?
A) 1,12,764 रुपये
B) 1,96,982 रुपये
C) 1,11,232 रुपये
D) 1,50,462 रुपये
Answer : B
Description :
वर्ष 2016-17 के स्थिर मूल्यों पर राज्य के प्रति व्यक्ति आय 1,96,982 रुपये रहने की संभावना है। अखिल भारतीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय 1,12,764 रुपये अनुमानित है। यदि देखा जाए, तो हरियाणा राज्य देश के सर्वाधिक प्रति व्यक्ति आय की सूची में शामिल हो जाएगा।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।
(ii) सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?
A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की
Related Questions - 3
हरियाणा का प्रथम सूफी संत कौन था?
A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शेख जमाल
D) शेख मुहम्मद तुर्क
Related Questions - 4
गैस आधारित तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना कौन से जिले में होगी?
A) यमुनानगर
B) फरीदाबाद
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
राज्य में ‘हरियाणा विज्ञान प्रतिक्षा खोज स्कीम’ के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में विज्ञान विषयों में नम्बरों के आधार पर उच्चतम अंक प्राप्त कितने छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी?
A) 800
B) 500
C) 1,000
D) 1,200