Question :

वर्ष 2017-18 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय कितनी रहने की संभावना है?


A) 1,12,764 रुपये
B) 1,96,982 रुपये
C) 1,11,232 रुपये
D) 1,50,462 रुपये

Answer : B

Description :


वर्ष 2016-17 के स्थिर मूल्यों पर राज्य के प्रति व्यक्ति आय 1,96,982 रुपये रहने की संभावना है। अखिल भारतीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय 1,12,764 रुपये अनुमानित है। यदि देखा जाए, तो हरियाणा राज्य देश के सर्वाधिक प्रति व्यक्ति आय की सूची में शामिल हो जाएगा।


Related Questions - 1


फाल्गुन की पूर्णमासी को खुबडु नामक स्थान पर कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा
B) मेला देवी
C) मेला बाबा शमकशाह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का संबंध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?


A) बीरबल
B) टोडरमल
C) मानसिंह
D) तानसेन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी स्वदेशी गाय की प्रजाति नहीं है?


A) गिर
B) साहीवाल
C) थारपारकर
D) मुर्रा

View Answer

Related Questions - 4


कौन-से राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिसार स्थित है?


A) एनएच-10
B) एनएच-5
C) एनएच-12
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मानेसर में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1977
B) वर्ष 1997
C) वर्ष 2007
D) वर्ष 1987

View Answer