Question :

राज्य के किस स्थान पर एक मल्टी इण्टेलिजेंस स्कूल ‘एस राधाकृष्णन स्कूल’ की स्थापना की जा रही है?


A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) पंचकूला
D) भिवानी

Answer : D

Description :


डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे तथा इनके जन्मदिवस के अवसर पर ही शिक्षक दिवस मनाया जाता है। ‘एस राधाकृष्णन स्कूल’ मल्टी इंटेलिजेंस स्कूल है, जिसकी स्थापना हरियाणा के भिवानी जिले में की जा रही है।


Related Questions - 1


हरियाणा में ‘जीरो एनर्जी हाउस’ की नई मुहिम कहाँ से शुरु की गई?


A) सिरसा
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 2


नारनौल से करीब दस किमी. दूर गाँव धरसू में किस प्रसिद्ध संत की दरगाह स्थित है?


A) हजरत शाह कलमुद्दीन हमज़ारीपीर हुसैन
B) मीर शाह (बाबा शाहखान)
C) शेख निजामुद्दीन
D) शेख जुनैद

View Answer

Related Questions - 3


वृद्ध तथा कमजोर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी परिचय पत्र द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु वाली राज्य की महिलाओं को हरियाणा के अन्दर यात्रा करने पर टिकट दर का कितना प्रतिशत लाभ मिलता है?


A) 25%
B) 30%
C) 50%
D) 100%

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के किस जिले में पंचायतों की संख्या सर्वाधिक हैं?


A) यमुनानगर
B) अम्बाला
C) करनाल
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 5


फतेहाबाद में स्थित किस सूफी संत की मजार के प्रांगण में एक पत्थर पर बादशाह हुमायूँ का अभिलेख उत्कीर्ण है?


A) मीरतकी खान
B) मीर जुनैदी
C) शेख निजामुद्दीन
D) मीरशाह (बाबा शाहखान)

View Answer