Question :

नारनौल से करीब दस किमी. दूर गाँव धरसू में किस प्रसिद्ध संत की दरगाह स्थित है?


A) हजरत शाह कलमुद्दीन हमज़ारीपीर हुसैन
B) मीर शाह (बाबा शाहखान)
C) शेख निजामुद्दीन
D) शेख जुनैद

Answer : A

Description :


नारनौल से करीब दस किमी. दूर गाँव धरसू में संत हजरत शाह कलमुद्दीन हमजारीपीर हुसैन का प्रसिद्ध दरगाह है। इनको हमजा पीर के नाम से भी जाना जाता है। महिलाओं को हमजापीर के दर्शन करने की अनुमति नहीं थी। क्योंकि हमजापीर का विवाह नहीं हुआ था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से प्रदेश का कौन-सा जिला 1989 से पूर्व गुड़गाँव और महेन्द्रगढ़ जिला के अंतर्गत था?


A) महेन्द्रगढ़
B) फरीदाबाद
C) जींद
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


शकुन विचार किसकी रचना है?


A) आनन्दधन बहौतरी
B) पुष्पदन्त
C) श्रीधर
D) न्यामत सिंह

View Answer

Related Questions - 3


नवम्बर, 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने 20 किमी. चाल में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था?


A) हरिप्रसाद
B) गिरवर सिंह
C) चॉदराम
D) मनोहर सिंह

View Answer

Related Questions - 4


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में साइण्टिफिक अप्रैटस सिटी स्थित है।


A) अम्बाला
B) पलवल
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer