Question :

नारनौल से करीब दस किमी. दूर गाँव धरसू में किस प्रसिद्ध संत की दरगाह स्थित है?


A) हजरत शाह कलमुद्दीन हमज़ारीपीर हुसैन
B) मीर शाह (बाबा शाहखान)
C) शेख निजामुद्दीन
D) शेख जुनैद

Answer : A

Description :


नारनौल से करीब दस किमी. दूर गाँव धरसू में संत हजरत शाह कलमुद्दीन हमजारीपीर हुसैन का प्रसिद्ध दरगाह है। इनको हमजा पीर के नाम से भी जाना जाता है। महिलाओं को हमजापीर के दर्शन करने की अनुमति नहीं थी। क्योंकि हमजापीर का विवाह नहीं हुआ था।


Related Questions - 1


तरनस खाँ किसके शिष्य थे?


A) अचपल
B) जोहराबाई
C) पण्डित जसराज
D) इनायत हुसैन

View Answer

Related Questions - 2


रजिया बेगम की कब्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) कैथल
B) पानीपत
C) जींद
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस शहर से देश की रिवर फ्रंट गुजरेगी?


A) करनाल
B) रोहतक
C) सोनीपत
D) गुरुग्राम

View Answer

Related Questions - 4


आठवीं पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवकों को रोजगार योग्य बनने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक’ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई है?


A) शहरी रोजगार विभाग
B) शिक्षा विभाग
C) हरियाणा पर्यटन निगम
D) मानव संसाधन मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं से सम्बंधित निम्न तथ्यों पर विचार करें-

 

(i) यह बैंक किसानों को दो पहिया वाहन हेतु ऋण देता है।

(ii) यह बैंक ग्रामीण शिक्षा के लिए ढाँचागत संरचना विकास हेतु ऋण देता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer