Question :

नारनौल से करीब दस किमी. दूर गाँव धरसू में किस प्रसिद्ध संत की दरगाह स्थित है?


A) हजरत शाह कलमुद्दीन हमज़ारीपीर हुसैन
B) मीर शाह (बाबा शाहखान)
C) शेख निजामुद्दीन
D) शेख जुनैद

Answer : A

Description :


नारनौल से करीब दस किमी. दूर गाँव धरसू में संत हजरत शाह कलमुद्दीन हमजारीपीर हुसैन का प्रसिद्ध दरगाह है। इनको हमजा पीर के नाम से भी जाना जाता है। महिलाओं को हमजापीर के दर्शन करने की अनुमति नहीं थी। क्योंकि हमजापीर का विवाह नहीं हुआ था।


Related Questions - 1


‘विष्णुसहस्त्रनाम’ किसकी कृति है?


A) भगवान देव
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) महाकवि मयूर
D) जयाराम शास्त्री

View Answer

Related Questions - 2


‘महाभारत’ एवं ‘कृष्णलीला’ नामक सांग के रचनाकार हैं।


A) मिश्र गोवर्द्धन सारस्वत
B) लखमीचन्द
C) दयालदास
D) हरिदास

View Answer

Related Questions - 3


कांग्रेस के दूसरे कलकत्ता अधिवेशन 1886 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?


A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) लाला मुरलीधर
C) बालमुकन्द गुप्त
D) सभी ने

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गोपाष्टमी  (i) कार्तिक शुक्ला अष्टमी
 B. संकट चौथ  (ii) माघ कृष्ण चतुर्थी
 C. सीली सत्यम  (iii) शीतला सप्तमी
 D. तीजो उत्सव  (iv) श्रावण शुल्क

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


किस विद्वान ने हिन्दी का प्रचार-प्रसार कटक से कश्मीर तक किया?


A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) पंडित नेकीराम
C) स्वामी दयानंद
D) श्रीधर

View Answer