Question :

हरियाणा केन्द्रीय खाघान्न भण्डार में सबसे अधिक अन्न देने वाले राज्यों में कौन-से नम्बर पर है?


A) दूसरे
B) पाँचवें
C) पहले
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य भारत के प्रमुख खाद्यान्न उत्पादक राज्यों में से एक है। यह केन्द्रीय खाद्यान्न भण्डार में दूसरा सर्वाधिक खाद्यान्न आपूर्तिकर्ता राज्य है। हरियाणा राज्य की मिट्टी दोमट एवं उपजाऊ है। नहरों के विशाल जाल के कारण सिंचाई के लिए भी पर्याप्त सुविधा है।


Related Questions - 1


हरियाणा के दक्षिण-पूर्व में कौन-सा प्रदेश अवस्थित है?


A) दिल्ली
B) राजस्थान
C) हिमाचल प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


बसन्तूर गाँव कहाँ बसा है?


A) छछरौली
B) गुहला
C) खेड़ी गुज्जर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?


A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा की किस नस्ल की भैंसे सारे भारत में प्रसिद्ध हैं?


A) मुर्रा
B) तुरा
C) पुस्प
D) चस्सा

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2018 की महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में सरकार द्वारा किस स्थल पर पशुधन विकास डिप्लोमा कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) जींद
D) पंचकूला

View Answer