Question :

हरियाणा केन्द्रीय खाघान्न भण्डार में सबसे अधिक अन्न देने वाले राज्यों में कौन-से नम्बर पर है?


A) दूसरे
B) पाँचवें
C) पहले
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य भारत के प्रमुख खाद्यान्न उत्पादक राज्यों में से एक है। यह केन्द्रीय खाद्यान्न भण्डार में दूसरा सर्वाधिक खाद्यान्न आपूर्तिकर्ता राज्य है। हरियाणा राज्य की मिट्टी दोमट एवं उपजाऊ है। नहरों के विशाल जाल के कारण सिंचाई के लिए भी पर्याप्त सुविधा है।


Related Questions - 1


‘महाभारत’ की रचना महर्षि वेदव्यास ने कहाँ की?


A) सरस्वाती नदी के किनारे
B) बाणगंगा नदी के किनारे
C) सरयू नदी के किनारे
D) गंगा नदी के किनारे

View Answer

Related Questions - 2


पिंजौर का सम्बन्ध माना जाता है?


A) पाण्डवों से
B) कौरवों से
C) श्रीकृष्ण से
D) सिख गुरुओं से

View Answer

Related Questions - 3


निर्यातकों की सहायता हेतु राज्य में कहाँ-कहाँ कण्टेनर स्टेशन बनाए गए हैं?


A) पलवल तथा गुड़गाँव
B) फरीदाबाद तथा हिसार
C) पानीपत तथा रेवाड़ी
D) करनाल तथा पंचकूला

View Answer

Related Questions - 4


‘आल्हा’ नामक लोकप्रिय गाथा किस काल से संबद्ध है?


A) प्राचीन काल
B) मध्य काल
C) आधुनिक काल
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer