Question :

निर्यातकों की सहायता हेतु राज्य में कहाँ-कहाँ कण्टेनर स्टेशन बनाए गए हैं?


A) पलवल तथा गुड़गाँव
B) फरीदाबाद तथा हिसार
C) पानीपत तथा रेवाड़ी
D) करनाल तथा पंचकूला

Answer : C

Description :


हरियाणा के रेवाड़ी तथा पानीपत जिलों में कंटेनर स्टेशन खोले गए हैं। आमतौर पर वाणिज्यिक के लिए जहाज, विमान, ट्रेन या ट्रक द्वारा माल या उत्पाद का परिवहन किया जाता है। यह कार्गो कहलाता है। आधुनिक समय में माल ढ़ोने वाले इंटरमोडल कन्टेनर उपयोग किए जाते हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा में शीतकाल में औसत तापमान रहता है।


A) 12 ᵒC
B) 8 ᵒC
C) 16 ᵒC
D) 14 ᵒC

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में ‘हरियाणा विज्ञान प्रतिक्षा खोज स्कीम’ के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में विज्ञान विषयों में नम्बरों के आधार पर उच्चतम अंक प्राप्त कितने छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी?


A) 800
B) 500
C) 1,000
D) 1,200

View Answer

Related Questions - 3


झिरका के निम्न क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती हैं?


A) हल्की दोमट मृटा
B) दोमट मृदा
C) मोटी दोमट मृदा
D) हल्की मृदा

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस जिले में उदासीन प्रतिक्रिया वाली मृदा पाई जाती है?


A) सिरसा
B) फरीदाबाद
C) करनाल
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

View Answer