Question :

निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

Answer : A

Description :


लहरिया ओढ़नी बंधोज पद्धति की रंगाई से तैयार होती है तथा डिमाच विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी होती है। गुमरी ओढ़नी सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी होती है तथा छयामा पीले पाठ का कढ़ा ओढ़नी होती है।


Related Questions - 1


भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?


A) महेन्द्रगढ़
B) सोनीपत
C) करनाल
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 2


नागौरी गेट (हिसार) के दक्षिण में किस सूफी संत की मजार है?


A) बू-अलीशाह
B) शेख फरीद
C) शेख जुनैद
D) मीरशाह

View Answer

Related Questions - 3


गेहूँ उत्पादन की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन सही है?


A) नेहरु स्टेडियम (गुड़गाँव) में राज्य के प्रथम जूडो एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है।
B) वर्ष 1987 में कपिल देव ने अपनी कप्तानी में विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता जीती थी।
C) जिली में आयोजित 8 वीं विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला सीमा अन्तिल बनी।
D) वर्ष 1985 में दिल्ली में आयोजित नौवें एशिययी खेलों में 20 किमी. पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीतकर चाँदराम ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?


A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत

View Answer