Question :

निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

Answer : A

Description :


लहरिया ओढ़नी बंधोज पद्धति की रंगाई से तैयार होती है तथा डिमाच विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी होती है। गुमरी ओढ़नी सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी होती है तथा छयामा पीले पाठ का कढ़ा ओढ़नी होती है।


Related Questions - 1


‘अकायदे-अजीम’ नामक हरियाणा गद्य पुस्तक किसने लिखी?


A) शाह गुलाम जीलानी
B) शाह मुहम्मद
C) शेख जमाल
D) ताराचन्द

View Answer

Related Questions - 2


जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?


A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य की सबसे लम्बी सिंचाई-परियोजना कौन-सी है?


A) जवाहरलाल नेहरु
B) यमुना नहर योजना
C) नंगल उठान
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 1924 में जमींदार लीग की स्थापना किसने की?


A) चौधरी देवीलाल
B) बदलुराम
C) चौधरी छोटूराम
D) बाबू दयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 5


‘गुरुद्वारा नीम साहिब’ कहाँ अवस्थित है?


A) नारनौल
B) जींद
C) कुरुक्षेत्र
D) कैथल

View Answer