Question :

निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

Answer : A

Description :


लहरिया ओढ़नी बंधोज पद्धति की रंगाई से तैयार होती है तथा डिमाच विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी होती है। गुमरी ओढ़नी सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी होती है तथा छयामा पीले पाठ का कढ़ा ओढ़नी होती है।


Related Questions - 1


सुफी संत अल्ताफ हुसैन हाली की दरगाह हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) झज्जर
B) रेवाड़ी
C) पानीपत
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर स्थित मोतीलाल नेहरु खेलकूद स्कूल में स्थित कमला नेहरु नामक स्कूल की स्थापना कब की गई थी?


A) वर्ष 1970 में
B) वर्ष 1974 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1986 में

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किन-किन जिलों में अभ्रक पाया जाता है?


A) नारनौल, गुड़गाँव
B) हांसी, सिरसा, रोहतक
C) रोहतक, अम्बाला, भिवानी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


गाँधीजी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे?


A) 5 जनवरी, 1919 में
B) 8 मई, 1920 में
C) 8 अप्रैल, 1919 में
D) 17 अप्रैल, 1921 में

View Answer

Related Questions - 5


विजेन्द्र सिंह हरियाणा के किस जिले के निवासी हैं?


A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) गुड़गाँव
D) पानीपत

View Answer