Question :

निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

Answer : A

Description :


लहरिया ओढ़नी बंधोज पद्धति की रंगाई से तैयार होती है तथा डिमाच विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी होती है। गुमरी ओढ़नी सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी होती है तथा छयामा पीले पाठ का कढ़ा ओढ़नी होती है।


Related Questions - 1


राव तुलाराम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) रानिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) नसीरपुर

View Answer

Related Questions - 2


देवीकूप (भद्रकाली मन्दिर) भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है यह मन्दिर प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?


A) रोहतक
B) कुरुक्षेत्र
C) पानीपत
D) थानेसर

View Answer

Related Questions - 3


इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?


A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में कार्यरत ‘पशुधन विकास वाहिनी’ नामक योजना का उद्देश्य है।


A) नस्ल सुधार
B) पशुओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखना।
C) ग्रामीण पशुपालकों को पशुओं के संबंध में 24 घंटे जानकारी उपलब्ध कराना।
D) पशुधन विकास हेतु ऋण उपलब्ध कराना।

View Answer

Related Questions - 5


बाबा सूरजगिरी का पौराणिक मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ? 


A) रोहतक
B) रेवाड़ी
C) कैथल
D) पानीपत

View Answer