Question :

निम्नलिखित में से किस मृदा को ‘खादर’ कहा जाता है?


A) अत्यंत हल्की मृदा
B) सामान्यतः भारी मृदा
C) मध्यम मृदा
D) हल्की मृदा

Answer : B

Description :


खादर उस भू-भाग को कहा जाता है जहाँ प्रतिवर्ष नदियों की बाढ़ का पानी पहुँचता रहता है। इस भाग की मिट्टी सदैव नवीन होती रहती है। मिट्टी की नवीनता के कारण भूमि की उपजाऊ शक्ति में निरन्तर वृद्धि होती है। यह सामान्यतः भारी मृदा होती है।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य की लोककला के उत्थान तथा विकास के क्षेत्र में किसने हरियाणा लोकमंच के माध्यम से कार्य किया है?


A) चौधरी देवीलाल
B) तुलसीदास शर्मा दिनेश
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा केन्द्रीय खाघान्न भण्डार में सबसे अधिक अन्न देने वाले राज्यों में कौन-से नम्बर पर है?


A) दूसरे
B) पाँचवें
C) पहले
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) तावडू
D) जींद

View Answer

Related Questions - 4


‘प्राणसांकली’ के रचनाकार कैन हैं?


A) चौरंगीनाथ
B) मस्तनाथ
C) श्रीधर
D) मालदेव

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी हैः


A) यमुना
B) घग्घर
C) सरस्वती
D) मारकण्डा

View Answer