Question :
A) सिरसा
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) करनाल
Answer : A
हरियाणा में ‘जीरो एनर्जी हाउस’ की नई मुहिम कहाँ से शुरु की गई?
A) सिरसा
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) करनाल
Answer : A
Description :
बिजली की खपत को रोकने के लिए हरियाणा द्वारा एक नई मुहिम चलाई गई जिसे ‘जीरो एनर्जी हाउस’ नाम दिया गया है। इसके तहत कुछ घरों को चुना जाएगा जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर आधारित होंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक खण्ड में एक घर जीरो एनर्जी हाउस के अंतर्गत आएँगे।
Related Questions - 1
कालिदास ने ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम’ में किस तीर्थस्थल की महिमा का वर्णन किया है?
A) अन्नपूर्णा तीर्थ
B) सोम तीर्थ
C) ढोसी तीर्थ
D) गीता भवन
Related Questions - 2
हरियाणा की प्रमुख झील का नाम बताइए?
A) दमदमा झील
B) बड़खल झील
C) कोटला झील
D) इनमें से कोई नही
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) वर्ष 2001-11 के दौरान गुड़गाँव की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई
B) गुड़गाँव हरियाणा का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है
C) वर्ष 2001-11 के दौरान झज्जर की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि हुई है
D) हरियाणा में फरीदाबाद जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है
Related Questions - 4
निम्न कथनों पर विचार करें
(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।
(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।
(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?
A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Related Questions - 5
‘बूढ़िया का रंगमहल’ अवस्थित है।
A) अम्बाला में
B) यमुनानगर में
C) भिवानी में
D) रोहतक में