Question :
A) सिरसा
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) करनाल
Answer : A
हरियाणा में ‘जीरो एनर्जी हाउस’ की नई मुहिम कहाँ से शुरु की गई?
A) सिरसा
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) करनाल
Answer : A
Description :
बिजली की खपत को रोकने के लिए हरियाणा द्वारा एक नई मुहिम चलाई गई जिसे ‘जीरो एनर्जी हाउस’ नाम दिया गया है। इसके तहत कुछ घरों को चुना जाएगा जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर आधारित होंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक खण्ड में एक घर जीरो एनर्जी हाउस के अंतर्गत आएँगे।
Related Questions - 1
मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?
A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा
Related Questions - 2
निम्न में से कौन 1916 में रोहतक कांग्रेस कमेटी के मंत्री बने तथा लाहौर षड्यन्त्र केस में इन्होंने क्रान्तिकारियों की पैरवी की?
A) लाला दौलत राम
B) राधा कृष्ण वर्मा
C) लाला श्याम लाल
D) बलदेव सिंह
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. गोपाष्टमी | (i) कार्तिक शुक्ला अष्टमी |
B. संकट चौथ | (ii) माघ कृष्ण चतुर्थी |
C. सीली सत्यम | (iii) शीतला सप्तमी |
D. तीजो उत्सव | (iv) श्रावण शुल्क |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)
Related Questions - 4
चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी की स्थापना की जा रही है-
A) गुड़गाँव जिले के मानेसर में
B) फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में
C) यमुनानगर में
D) पलवल में
Related Questions - 5
निम्न में से किसे ‘वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर भी कहा जाता है?
A) जुई नहर योजना
B) लोहारु उत्थान योजना
C) भिवानी उत्थान योजना
D) नरवाना परियोजना