Question :
A) सिरसा
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) करनाल
Answer : A
हरियाणा में ‘जीरो एनर्जी हाउस’ की नई मुहिम कहाँ से शुरु की गई?
A) सिरसा
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) करनाल
Answer : A
Description :
बिजली की खपत को रोकने के लिए हरियाणा द्वारा एक नई मुहिम चलाई गई जिसे ‘जीरो एनर्जी हाउस’ नाम दिया गया है। इसके तहत कुछ घरों को चुना जाएगा जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर आधारित होंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक खण्ड में एक घर जीरो एनर्जी हाउस के अंतर्गत आएँगे।
Related Questions - 1
हरियाणा के पास किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे अधिक है?
A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 2
‘सत्ताईस सहस्त्र श्लोकों का सार संग्रह’ किस सन्त ने लिखा?
A) सन्त गरीबदास
B) सन्त निश्चल दास
C) सन्त सूरदास
D) सन्त जैतराम
Related Questions - 3
अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं के लिए राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण दिया है?
A) 5%
B) 3%
C) 10%
D) 12%
Related Questions - 4
वर्ष 2018-19 के हरियाणा बजट में शिक्षा पर कितनी धनराशि खर्च की जानी है?
A) 13,978.22 करोड़
B) 3,222.21 करोड़
C) 427.17 करोड़
D) 482.95 करोड़
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।