Question :

हरियाणा में ‘जीरो एनर्जी हाउस’ की नई मुहिम कहाँ से शुरु की गई?


A) सिरसा
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) करनाल

Answer : A

Description :


बिजली की खपत को रोकने के लिए हरियाणा द्वारा एक नई मुहिम चलाई गई जिसे ‘जीरो एनर्जी हाउस’ नाम दिया गया है। इसके तहत कुछ घरों को चुना जाएगा जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर आधारित होंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक खण्ड में एक घर जीरो एनर्जी हाउस के अंतर्गत आएँगे।


Related Questions - 1


दिल्ली दरवाजा और शीशमहल किस नगर की दर्शनीय पुरानी इमारतें हैं?


A) अम्बाला
B) फर्रुखनगर
C) रोहतक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मिहिर भोज के समय हरियाणा का कौन-सा नगर घोड़ों के व्यापार का केन्द्र था?


A) कैथल
B) पेहोवा
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


करनाल के तरावड़ी में कौन-सा मेला लगता है?


A) परासर का मेला
B) गोगापीर का मेला
C) बाबा सिमरनदास का मेला
D) छड़ियों का मेला

View Answer

Related Questions - 4


नागौरी गेट (हिसार) के दक्षिण में किस सूफी संत की मजार है?


A) बू-अलीशाह
B) शेख फरीद
C) शेख जुनैद
D) मीरशाह

View Answer

Related Questions - 5


किस पुरस्कार के विजेता को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों से निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है?


A) भीम पुरस्कार
B) हरियाणा साहित्य रत्न
C) जननायक देवीलाल पुरस्कार
D) मुख्यमंत्री पुरस्कार

View Answer