जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?
A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में
Answer : A
Description :
महम रोहतक जिले का एक महत्वपूर्ण नगर है। यहाँ पर एक ऐतिहासिक चबूतरा है जहाँ 24 गाँवों की पंचायतें इकट्ठी होकर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय एवं न्याय करती है। प्राचीनकाल में महम रोहतक जिले का मुख्य केन्द्र था। मुहम्मद शहबुद्दीन गोरी ने इसका विनाश किया था। महम कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति ने सन् 1266 में करवाया था।
Related Questions - 1
राज्य के किस स्थान पर एक मल्टी इण्टेलिजेंस स्कूल ‘एस राधाकृष्णन स्कूल’ की स्थापना की जा रही है?
A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) पंचकूला
D) भिवानी
Related Questions - 2
‘रत्नावली’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
A) हरद्वारी लाल
B) माणिक्य राज
C) हर्षवर्द्धन
D) मस्तनाथ
Related Questions - 3
हरियाणावीं सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म कौन-सी है?
A) हरफूल जाट जुलाणी का
B) रेशमा और शेरा
C) बहुरानी
D) लीलो चमन
Related Questions - 4
सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?
A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।
Related Questions - 5
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. इण्डोग्रीक सिक्के | (i) मीताथल |
B. टकसालें | (ii) खोखराकोट |
C. सोने, ताँबे के सिक्के | (iii) अग्रोहा |
D. अग्रेय जनपद के सिक्के | (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद |
कूटः A B C D
A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)