जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?
A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में
Answer : A
Description :
महम रोहतक जिले का एक महत्वपूर्ण नगर है। यहाँ पर एक ऐतिहासिक चबूतरा है जहाँ 24 गाँवों की पंचायतें इकट्ठी होकर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय एवं न्याय करती है। प्राचीनकाल में महम रोहतक जिले का मुख्य केन्द्र था। मुहम्मद शहबुद्दीन गोरी ने इसका विनाश किया था। महम कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति ने सन् 1266 में करवाया था।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर स्थित है?
A) पानीपत
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) पलवल
Related Questions - 2
एक औरत के पहनावे को संयुक्त रुप से किस नाम से पुकारा जाता है?
A) तील
B) वेशभूषा
C) सूट
D) परिधान
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य का पहला तितली संरक्षण पार्क कहाँ पर बनेगा?
A) गुरुग्राम
B) अम्बाला
C) हिसार
D) सोनीपत
Related Questions - 4
इर्विन की ट्रेन के नीचे रखे गए बम का निर्माण करने वाले कौन थे?
A) कामरेड लक्ष्मणदास
B) वैद्य लेखराम
C) लाला काकाराम
D) बदलुराम
Related Questions - 5
12वीं तक मुक्त शिक्षा व्यवस्था किसके लिए की गई है?
A) बालिकाओं के लिए
B) महिलाओं के लिए
C) बालकों के लिए
D) इनमें से कोई नहीं