Question :

जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?


A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में

Answer : A

Description :


महम रोहतक जिले का एक महत्वपूर्ण नगर है। यहाँ पर एक ऐतिहासिक चबूतरा है जहाँ 24 गाँवों की पंचायतें इकट्ठी होकर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय एवं न्याय करती है। प्राचीनकाल में महम रोहतक जिले का मुख्य केन्द्र था। मुहम्मद शहबुद्दीन गोरी ने इसका विनाश किया था। महम कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति ने सन् 1266 में करवाया था।


Related Questions - 1


हिसार एवं हांसी के किस सेनानायक ने हांसी के दुर्ग को जीता था?


A) हसर खाँ
B) जाटवाँ
C) हेमचन्द्र
D) अनंगपाल

View Answer

Related Questions - 2


‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम के तहत प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः कितनी राशि दी जाती है?


A) 3,500,3,000 एवं 2,500 हजार रुपये
B) 1,000,1,500 एवं 2,000 हजार रुपये
C) 4,000,3,500 एवं 2,500 हजार रुपये
D) 1,800,2,000 एवं 2,500 हजार रुपये

View Answer

Related Questions - 3


करनाल जिले में निर्मित किस वस्तु का विदेशों में भी निर्यात किया जाता है?


A) लिबर्टी जूतों का
B) पेण्ट का
C) लकड़ी के फर्नीचर का
D) स्टील के फर्नीचर का

View Answer

Related Questions - 4


गठन के समय राज्य के किस जिले का नाम सत्यमेवपुरम् रखा गया था?


A) पलवल
B) मेवात
C) यमुनानगर
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


‘साए अपने-अपने’ उपन्यास के लेखक का नाम क्या है?


A) मधुकान्त
B) अभिमन्यु अनन्त
C) अमृतलाल मैदान
D) राजकुमार निजात

View Answer