जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?
A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में
Answer : A
Description :
महम रोहतक जिले का एक महत्वपूर्ण नगर है। यहाँ पर एक ऐतिहासिक चबूतरा है जहाँ 24 गाँवों की पंचायतें इकट्ठी होकर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय एवं न्याय करती है। प्राचीनकाल में महम रोहतक जिले का मुख्य केन्द्र था। मुहम्मद शहबुद्दीन गोरी ने इसका विनाश किया था। महम कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति ने सन् 1266 में करवाया था।
Related Questions - 1
भारत देश के वर्ष 2017 के ‘ईज ऑफ डूइंग’ बिजनेस रिपोर्ट में हरियाणा राज्य किस स्थान पर है?
A) दूसरा
B) तीसरा
C) पाँचवाँ
D) प्रथम
Related Questions - 2
मनुस्मृति में हरियाणा राज्य जो सरस्वती एवं दृशद्वती नदियों के मध्य स्थित था, उस क्षेत्र को कहा गया है?
A) कुरुक्षेत्र
B) कुरु जांगल
C) ब्रह्मवर्त
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से कौन राज्य के आधुनिक साहित्यकारों में शामिल नहीं हैं?
A) गोरखनाथ
B) लखमीचन्द
C) दीपचन्द
D) अहमद बख्श थानेसरी
Related Questions - 4
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?
A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जी
C) सूरसेन और अवन्ती
D) अस्सक और वत्स
Related Questions - 5
हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी हरियाणा के कौन-से भाग के अंतर्गत आते हैं?
A) रेतीला भाग
B) कंटीला भाग
C) पथरीला भाग
D) इनमें से कोई नहीं