Question :

राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी स्थित है।


A) हिसार
B) पानीपत
C) सोनीपत
D) जींद

Answer : C

Description :


राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी की स्थापना हरियाणा के सोनीपत जिले में की जा रही है। इस विश्वविद्यालय में 13 और शैक्षिक संस्थाओं को जोड़ा गया है। यह विश्वविद्यालय 5000 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।


Related Questions - 1


हरियाणा के रामकृष्ण गोपाल वीर सेनानी मेरठ क्रांति के समय किस शहर के नायब कोतवाल थे?


A) मेरठ
B) मुजफ्फरनगर
C) दिल्ली
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य में एलईडी लाइट्स, पाइप फिटिंग्स व प्री फ्रैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर कितने प्रतिशत किया गया है?


A) 6%
B) 8%
C) 5%
D) 9%

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के किस स्थान पर एक मल्टी इण्टेलिजेंस स्कूल ‘एस राधाकृष्णन स्कूल’ की स्थापना की जा रही है?


A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) पंचकूला
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस समाजार-पत्र के साथ बाबू बालमुकुन्द गुप्त का सम्बन्ध रहा?


A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र

View Answer