Question :

राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी स्थित है।


A) हिसार
B) पानीपत
C) सोनीपत
D) जींद

Answer : C

Description :


राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी की स्थापना हरियाणा के सोनीपत जिले में की जा रही है। इस विश्वविद्यालय में 13 और शैक्षिक संस्थाओं को जोड़ा गया है। यह विश्वविद्यालय 5000 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अन्तर्गत हरियाणा क्षेत्र में कुल कितने कस्बे हैं?


A) 156
B) 158
C) 154
D) 160

View Answer

Related Questions - 2


शक्तिशाली वर्धन वंश का उदय हरियाणा में कहाँ पर हुआ था?


A) थानेसर (स्थाण्वीश्वर)
B) रोहतक
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?


A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डोग्रीक  सिक्के  (i) मीताथल
 B. टकसालें  (ii) खोखराकोट
 C. सोने, ताँबे के सिक्के  (iii) अग्रोहा
 D.  अग्रेय जनपद के सिक्के  (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 5


महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?


A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)

View Answer