Question :

राव तुलाराज का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) राणिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) रामपुरा

Answer : D

Description :


राव तुलाराम का जन्म 09 दिसम्बर, 1825 को रामपुरा, रेवाड़ी में हुआ था। ये 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे। इन्हें हरियाणा का ‘राज नायक’ माना जाता है, 1857 की क्रांति के समय इन्होंने खुद को स्वतंत्र घोषित करते हुए राजा की उपाधि धारण कर ली। उन्होंने नसीरपुर नामक स्थान पर अंग्रेजों से युद्ध किया, जिसमें इनके पाँच हजार से अधिक अहीर, राजपूत और ब्राह्मण सैनिक शहीद हुए और इनकी हार हुई। अपने निर्वासित जीवन के दौरान ही 23 सितम्बर, 1863 को काबुल में उनकी मृत्यु हो गई।


Related Questions - 1


बल्लभगढ़ स्थित टायर उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी माना जाने वाला कौन-सा कारखाना है?


A) फरीदाबाद कारखाना
B) गुडइयर कारखाना
C) यमुनानगर कारखाना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2018 की महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में सरकार द्वारा किस स्थल पर पशुधन विकास डिप्लोमा कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) जींद
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?


A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


‘समुद्र का संसार’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) निश्चल दास
B) अशोक भाटिया
C) रामकुमार आत्रेय
D) बूचराज

View Answer

Related Questions - 5


करनाल जिले के अमीन नामक गाँव में निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन मन्दिर स्थित है?


A) पंचवटी मन्दिर
B) शिव मन्दिर
C) अदिति का मन्दिर
D) दाऊजी का मन्दिर

View Answer