राव तुलाराज का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?
A) राणिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) रामपुरा
Answer : D
Description :
राव तुलाराम का जन्म 09 दिसम्बर, 1825 को रामपुरा, रेवाड़ी में हुआ था। ये 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे। इन्हें हरियाणा का ‘राज नायक’ माना जाता है, 1857 की क्रांति के समय इन्होंने खुद को स्वतंत्र घोषित करते हुए राजा की उपाधि धारण कर ली। उन्होंने नसीरपुर नामक स्थान पर अंग्रेजों से युद्ध किया, जिसमें इनके पाँच हजार से अधिक अहीर, राजपूत और ब्राह्मण सैनिक शहीद हुए और इनकी हार हुई। अपने निर्वासित जीवन के दौरान ही 23 सितम्बर, 1863 को काबुल में उनकी मृत्यु हो गई।
Related Questions - 1
निम्न में से कुरुक्षेत्र का कौन-सा मन्दिर भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है?
A) कालेश्वर मन्दिर
B) कालेश्वर मन्दिर
C) देवीकूप (भद्रकालीन मन्दिर)
D) शीतला माता मन्दिर
Related Questions - 2
राज्य में यूरोपीयन संघ की मदद से ‘हरियाणा सामुदायिकी’ नामक परियोजना कब शुरु की गई थी?
A) वर्ष 1998-99 में
B) वर्ष 1988-89 में
C) वर्ष 1984-85 में
D) वर्ष 1982-83 में
Related Questions - 3
उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा उर्दू के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
A) मिर्जा गालिब पुरस्कार
B) हाली पुरस्कार
C) उर्दू साहित्य रत्न
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
आठवीं पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवकों को रोजगार योग्य बनने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक’ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई है?
A) शहरी रोजगार विभाग
B) शिक्षा विभाग
C) हरियाणा पर्यटन निगम
D) मानव संसाधन मंत्रालय
Related Questions - 5
हरियाणा में ‘जीरो एनर्जी हाउस’ की नई मुहिम कहाँ से शुरु की गई?
A) सिरसा
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) करनाल