राव तुलाराज का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?
A) राणिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) रामपुरा
Answer : D
Description :
राव तुलाराम का जन्म 09 दिसम्बर, 1825 को रामपुरा, रेवाड़ी में हुआ था। ये 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे। इन्हें हरियाणा का ‘राज नायक’ माना जाता है, 1857 की क्रांति के समय इन्होंने खुद को स्वतंत्र घोषित करते हुए राजा की उपाधि धारण कर ली। उन्होंने नसीरपुर नामक स्थान पर अंग्रेजों से युद्ध किया, जिसमें इनके पाँच हजार से अधिक अहीर, राजपूत और ब्राह्मण सैनिक शहीद हुए और इनकी हार हुई। अपने निर्वासित जीवन के दौरान ही 23 सितम्बर, 1863 को काबुल में उनकी मृत्यु हो गई।
Related Questions - 1
किस सांग को इतिहास का प्रथम सफर स्वांग मानते हैं?
A) हरिश्चन्द्र
B) मीराबाई
C) शीला सेठानी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?
A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा जूडो का खिलाड़ी है?
A) सुमिल खरांगेर
B) सतीश कुमार
C) श्रीचन्द
D) ईश्वर सिंह
Related Questions - 4
वर्ष 2016 के अनुसार हरियाणा में राज्य उच्च मार्ग की लम्बाई कितनी हैं?
A) 24,82 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.
Related Questions - 5
यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियाँ निम्न में से किस स्थान से प्राप्त नहीं हुई हैं?
A) पलवल
B) भादस
C) हथीन
D) दोहान