हरियाणा के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में वनाच्छादन एवं वृक्षाच्छादन है?
A) 3.61%
B) 3.53%
C) 3.80%
D) 6.80%
Answer : D
Description :
हरियाणा के कुल भौगोलिक क्षेत्र के 6.80 प्रतिशत भाग में वनाच्छादन एवं वृच्छादन हैं। इसमें 3.64 प्रतिशत वनाच्छादन तथा 3.16 प्रतिशत वृच्छादन है। यह राज्य प्राकृतिक वनों से आच्छादित नहीं है तथा भौगोलिक क्षेत्र का 3.90% अधिसूचित वनों के अधीन है।
Related Questions - 1
भौंकने वाले हिरण का निवास किस वन्यजीव अभयारण्य में है?
A) बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
B) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
C) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
D) नाहर वन्यजीव अभयारण्य
Related Questions - 2
बलदेव छठ का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
A) फरीदाबाद
B) जींद
C) गुड़गाँव
D) करनाल
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सी भाषा हरियाणा प्रदेश की प्रचीन भाषाओं में सम्मिलित की गई है?
A) छान्दस
B) संस्कृत
C) कौरवी
D) ये सभी
Related Questions - 4
राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?
A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%
Related Questions - 5
सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हरियाणा के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की दर 12,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
A) 15,000 हजार रुपये
B) 18,000 हजार रुपये
C) 22,000 हजार रुपये
D) 25,000 हजार रुपये