Question :

हरियाणा के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में वनाच्छादन एवं वृक्षाच्छादन है?


A) 3.61%
B) 3.53%
C) 3.80%
D) 6.80%

Answer : D

Description :


हरियाणा के कुल भौगोलिक क्षेत्र के 6.80 प्रतिशत भाग में वनाच्छादन एवं वृच्छादन हैं। इसमें 3.64 प्रतिशत वनाच्छादन तथा 3.16 प्रतिशत वृच्छादन है। यह राज्य प्राकृतिक वनों से आच्छादित नहीं है तथा भौगोलिक क्षेत्र का 3.90% अधिसूचित वनों के अधीन है।


Related Questions - 1


वर्ष 1965 में किसने पंजाबी सूबे की स्थापना हेतु मरणव्रत की घोषणा की?


A) फतेह सिंह
B) मास्टर तारा सिंह
C) प्रताप सिंह कैरो
D) गोपीचन्द्र भार्गव

View Answer

Related Questions - 2


‘सत्य सिद्धांत प्रकाश’ की रचना किसने की?


A) जैतराम
B) गुलाम कादिर
C) संत नित्यानन्द
D) बंसीलाल

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसने 1857 ई. की क्रांति के दौरान अंग्रेजों का सबसे मुखर विरोध किया?


A) लुहारु रियासत
B) पटौदी रियासत
C) दुजाना रियासत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


21वें राष्ट्रमंडल खेल में हरियाणा के रजत पदक विजेताओं को हरियाणा सरकार कितने रुपये से पुरस्कृत करेगी?


A) 25 लाख
B) 50 लाख
C) 75 लाख
D) 1 करोड़

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?


A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer