Question :

हरियाणा के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में वनाच्छादन एवं वृक्षाच्छादन है?


A) 3.61%
B) 3.53%
C) 3.80%
D) 6.80%

Answer : D

Description :


हरियाणा के कुल भौगोलिक क्षेत्र के 6.80 प्रतिशत भाग में वनाच्छादन एवं वृच्छादन हैं। इसमें 3.64 प्रतिशत वनाच्छादन तथा 3.16 प्रतिशत वृच्छादन है। यह राज्य प्राकृतिक वनों से आच्छादित नहीं है तथा भौगोलिक क्षेत्र का 3.90% अधिसूचित वनों के अधीन है।


Related Questions - 1


भारतीय सैनिकों के लिए बनने वाले 75% कम्बल कहाँ तैयार किए जाते हैं?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) हिसार
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


धारुहेड़ा तथा बावल औद्योगिक स्थल स्थित है-


A) सोनीपत
B) पानीपत
C) रेवाड़ी
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 3


राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?


A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में नीलोखेड़ी के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस स्थान पर पोल्ट्री का प्रशिक्षण दिया जाता है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) हिसार
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के भिवानी जिले में सघन पशु विकास परियोजना कब आरम्भ की गई थी?


A) वर्ष 1966 में
B) वर्ष 1970 में
C) वर्ष 1972 में
D) वर्ष 1978 में

View Answer