Question :

राज्य में सड़कों की सबसे कम लम्बाई किस जिले में है?           


A) भिवानी
B) रोहतक
C) पंचूला
D) यमुनानगर

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में सबसे कम सड़कों की लम्बाई पंचकूला जिले की है। पंचकूला जिले में कुल 73 किमी. राष्ट्रीय राजमार्ग है तथा 13 किमी. तक प्रादेशिक राज्य मार्ग है। इसके अतिरिक्त इस जिले में कुल 31 किमी. तक ही मुख्य जिला सड़के हैं। अगर अन्य सड़कों को भी मिला दिया जाए तो कुल सड़क 474 किमी. है।


Related Questions - 1


चण्डीगढ़ क्षेत्र को केन्द्र शासित प्रदेश कब बनाया गया?


A) 2 दिसम्बर, 1968
B) 7 जून, 1990
C) 1 नवम्बर, 1966
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य में हाल ही में कौन सी बस सेवा आरंभ की गई है?


A) सारथी बस सेवा
B) भिवानी बस सेवा
C) पंचकूला बस सेवा
D) रत्ना बस सेवा

View Answer

Related Questions - 3


‘हरियाणा उदय’ क्या है?


A) मेमू ट्रेन सेवा
B) सी एन जी बस सेवा
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बीर बारा वन अभयारण्य किस जिले में है?


A) जींद
B) कैथल
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


2018-19 में प्रभावी राजस्व घाटा सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत रहने की संभावना है?


A) 2.81%
B) 2.29%
C) 0.39%
D) 0.52%

View Answer