Question :

राज्य में सड़कों की सबसे कम लम्बाई किस जिले में है?           


A) भिवानी
B) रोहतक
C) पंचूला
D) यमुनानगर

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में सबसे कम सड़कों की लम्बाई पंचकूला जिले की है। पंचकूला जिले में कुल 73 किमी. राष्ट्रीय राजमार्ग है तथा 13 किमी. तक प्रादेशिक राज्य मार्ग है। इसके अतिरिक्त इस जिले में कुल 31 किमी. तक ही मुख्य जिला सड़के हैं। अगर अन्य सड़कों को भी मिला दिया जाए तो कुल सड़क 474 किमी. है।


Related Questions - 1


‘हरियाणा हरिकेन’ नामक निक नाम से हरियाणा का कौन-सा खिलाड़ी प्रसिद्ध है?


A) कपिल देव
B) जोगिन्द्र शर्मा
C) मास्टर चन्दगीराम
D) सज्जन सिंह

View Answer

Related Questions - 2


बल्लभगढ़ की जाट रियासत का संस्थापक था।


A) गोपाल सिंह
B) हेम सिंह
C) महिपाल
D) मेघ सिंह

View Answer

Related Questions - 3


‘विद्या प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किसने की?


A) दयानन्द
B) लाला हरदेव सहाय
C) माधोराम
D) पंडित नेकीराम

View Answer

Related Questions - 4


गुरुद्वारा राजघाट राज्य के किस जिले में स्थित है?


A) कैथल
B) रोहतक
C) कुरुक्षेत्र
D) गुरुग्राम

View Answer

Related Questions - 5


आठवीं पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवकों को रोजगार योग्य बनने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक’ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई है?


A) शहरी रोजगार विभाग
B) शिक्षा विभाग
C) हरियाणा पर्यटन निगम
D) मानव संसाधन मंत्रालय

View Answer