राज्य में सड़कों की सबसे कम लम्बाई किस जिले में है?
A) भिवानी
B) रोहतक
C) पंचूला
D) यमुनानगर
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य में सबसे कम सड़कों की लम्बाई पंचकूला जिले की है। पंचकूला जिले में कुल 73 किमी. राष्ट्रीय राजमार्ग है तथा 13 किमी. तक प्रादेशिक राज्य मार्ग है। इसके अतिरिक्त इस जिले में कुल 31 किमी. तक ही मुख्य जिला सड़के हैं। अगर अन्य सड़कों को भी मिला दिया जाए तो कुल सड़क 474 किमी. है।
Related Questions - 1
हरियाणा के किस भाग में सबसे कम वर्षा होती है?
A) उत्तर-पूर्वी
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पूर्वी
D) दक्षिण-पश्चिम
Related Questions - 2
निम्न कथनों पर विचार करेः
(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ
(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है
(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 3
हरियाणा प्रदेश में निम्नलिखित में से किस अवसर पर लोकगीत गाए जाते हैं?
A) पुत्र के जन्म के समय
B) सावन के महीने में
C) पर्व-त्यौहार के अवसर पर
D) सभी अवसरों पर
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं
Related Questions - 5
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. बाबा भिलाई नाथ का मेला | (i) चैत्र शुल्क पक्ष (पूर्णमासी) |
| B. तीज का मेला | (ii) बैसाख पक्ष नवमी |
| C. भूरा भवनी मेला | (iii) श्रावण शुल्क तृतीया |
| D. हनुमानजी का मेला | (iv) फाल्गुन शुल्क पक्ष |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iii) (iv) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)