Question :

बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जी
C) सूरसेन और अवन्ती
D) अस्सक और वत्स

Answer : C

Description :


सूरसेन महाजनपद उत्तरी भारत का एक प्रसिद्ध महाजनपद था जिसकी राजधानी मथुरा थी। इसका विस्तार हरियाणा के एक बड़े भाग पर था। अवन्ति भी 16 महाजनपदों में से एक था। इसकी राजधानी उज्जैन थी। इसका विस्तार मालवा क्षेत्र पर था। इस पर हैहयवंश का शासन था।


Related Questions - 1


किस शहर को सिटी ब्यूटीफूल कहा जाता है?


A) अमृतसर
B) सोनीपत
C) चण्डीगढ़
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के प्रख्यात कृषि भूगोलविद् डॉᵒ जसबीर सिंह ने राज्य की मृदा को कितने भागों में विभाजित किया है?


A) 6
B) 4
C) 5
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सूरजकुण्ड का निर्माण किस राजा ने करवाया था?


A) तोमर राजा सूरजमल
B) सूरजपान
C) सूरजचंद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. धर्मिक गीत  (i) तीज
 B. सावन गीत  (ii) आशीष
 C. जन्म गीत  (iii) माघ गीत

 

कूटः A      B      C


A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii)
D) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


दक्षिणी-पूवीं भाग की प्रमुख फसलें कौन-सी है?


A) मक्का
B) ज्वार
C) बाजरा
D) ये सभी

View Answer