Question :

बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जी
C) सूरसेन और अवन्ती
D) अस्सक और वत्स

Answer : C

Description :


सूरसेन महाजनपद उत्तरी भारत का एक प्रसिद्ध महाजनपद था जिसकी राजधानी मथुरा थी। इसका विस्तार हरियाणा के एक बड़े भाग पर था। अवन्ति भी 16 महाजनपदों में से एक था। इसकी राजधानी उज्जैन थी। इसका विस्तार मालवा क्षेत्र पर था। इस पर हैहयवंश का शासन था।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुंगेल सिंह  (i) बलावली
 B. जाबित खाँ  (ii) जीन्द
 C. भागसिंह  (iii) रानिया
 D. संगत सिंह  (iv) छछरौली

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के किस स्टेडियम में प्रथम हॉकी एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है?


A) नेहरु स्टेडियम
B) भीमसिंह स्टेडियम
C) नाहरसिंह स्टेडियम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


तोशाम के एक बड़े पहाड़ पर भारत की एक कम्पनी बहुमूल्य खनिज की खोज का काम कर रही है उस कम्पनी का नाम बताइए-


A) हरियाणा मिनरल लिमिटेड
B) एसोशियेटिड मिनरल
C) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?


A) टोहाना
B) रेवाड़ी
C) फतेहाबाद
D) बरवाला

View Answer

Related Questions - 5


कुरुक्षेत्र के किस तीर्थस्थल पर भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश की पत्ती के मंदिर स्थित है?


A) आपगा तीर्थ
B) अनरक तीर्थ
C) कुबेर तीर्थ
D) कमोधा तीर्थ

View Answer