Question :

बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जी
C) सूरसेन और अवन्ती
D) अस्सक और वत्स

Answer : C

Description :


सूरसेन महाजनपद उत्तरी भारत का एक प्रसिद्ध महाजनपद था जिसकी राजधानी मथुरा थी। इसका विस्तार हरियाणा के एक बड़े भाग पर था। अवन्ति भी 16 महाजनपदों में से एक था। इसकी राजधानी उज्जैन थी। इसका विस्तार मालवा क्षेत्र पर था। इस पर हैहयवंश का शासन था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कनूवा का मेला  (i) फरीदाबाद
 B. भक्त पूरणमल का  मेला  (ii) गुड़गाँव
 C. सच्चा सौदा मेला  (iii) जींद
 D. छड़ियों का मेला  (iv) करनाल

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की प्रथम पत्रिका कौन-सी थी?


A) हरियाणा संवाद
B) हरिभूमि
C) हरयाणा खेती
D) हरियाणा शोघ पत्रिका

View Answer

Related Questions - 3


सोनीपत की सीमा पुनिया ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?


A) बॉक्सिंग
B) कुश्ती
C) एथलेटिक्स
D) शूटिंग

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बाबा लुदाना  (i) रत्ताखेड़ा ( जींद)
 B. हटकेश्वर  (ii) कैथल
 C. अन्नपूर्णा तीर्थ  (iii) कुलताजपुर (महेन्द्रगढ़)
 D. पुष्कर तीर्थ  (iv) रामराय (जींद)

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है?


A) स्थाण्वीश्वर (थानेश्वर)
B) पानीपत
C) रोहतक
D) अम्बाला

View Answer