बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?
A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जी
C) सूरसेन और अवन्ती
D) अस्सक और वत्स
Answer : C
Description :
सूरसेन महाजनपद उत्तरी भारत का एक प्रसिद्ध महाजनपद था जिसकी राजधानी मथुरा थी। इसका विस्तार हरियाणा के एक बड़े भाग पर था। अवन्ति भी 16 महाजनपदों में से एक था। इसकी राजधानी उज्जैन थी। इसका विस्तार मालवा क्षेत्र पर था। इस पर हैहयवंश का शासन था।
Related Questions - 1
प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने दिल्ली में क्रान्तिकारी सेनाओं का नेतृत्व किया था?
A) राजा कर्ण सिंह
B) राजा नाहर सिंह
C) राजा सूरजभान
D) राजा सत्यपाल
Related Questions - 2
तोमर शासकों के शासन काल में हरियाणा में व्यापार, कला एवं संस्कृति की उन्नति की जानकारी किस ग्रन्थ से मिलती है?
A) तहकीक-ए-हिन्द
B) हर्षचरित
C) कादम्बरी
D) यशस्तिलक चम्पू
Related Questions - 3
अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?
A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को
Related Questions - 4
सिरसा का प्रसिद्ध बाबा भुमगताह का मेला किस समय आयोजित किया जाता है?
A) संक्रान्ति
B) जन्माष्टमी
C) रक्षाबन्धन
D) होली
Related Questions - 5
किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?
A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा