Question :

बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जी
C) सूरसेन और अवन्ती
D) अस्सक और वत्स

Answer : C

Description :


सूरसेन महाजनपद उत्तरी भारत का एक प्रसिद्ध महाजनपद था जिसकी राजधानी मथुरा थी। इसका विस्तार हरियाणा के एक बड़े भाग पर था। अवन्ति भी 16 महाजनपदों में से एक था। इसकी राजधानी उज्जैन थी। इसका विस्तार मालवा क्षेत्र पर था। इस पर हैहयवंश का शासन था।


Related Questions - 1


AMITY विश्वविद्यालय हरियाणा के ____________ नगर में स्थित है।


A) मानेसर
B) रेवाड़ी
C) रोहतक
D) अम्बाला

View Answer

Related Questions - 2


‘ताजेवाला हैडवर्क्स’ नामक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक जिले में
B) फरीदाबाद जिले में
C) गुड़गाँव जिले में
D) यमुनानगर जिले में

View Answer

Related Questions - 3


पंडित श्रीराम शर्मा का ‘हरियाणा तिलक’ समाचार पत्र किस भाषा में निकलता था?


A) हिन्दी एवं उर्दू
B) अंग्रेजी एवं हिन्दी
C) पंजाबी एवं उर्दू
D) अग्रेजी एवं पंजाबी

View Answer

Related Questions - 4


माता शीतला देवी का प्रसिद्ध और प्राचीन मन्दिर हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) रेवाड़ी में
B) गुड़गाँव में
C) नारनौल में
D) जींद में

View Answer

Related Questions - 5


जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?


A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी

View Answer