Question :

पिपली नगर के मुख्य केन्द्र तथा कुरुक्षेत्र जाने वाले मार्ग पर कौन-सा पर्यटक स्थल है?


A) दमदमा छील
B) ऑसिस
C) किंग फिशर
D) पैराकीट

Answer : D

Description :


पिपली भारत के हरियाणा प्रान्त का शहर है राष्ट्रीय राजमार्ग 1 पर बसा यह कस्बा कुरुक्षेत्र का द्वार है। पिपली नगर का मुख्य केन्द्र पैराकीट पर्यटक स्थल है। यहाँ का बस अड्डा कुरुक्षेत्र हाईवे बस अड्डा के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


कौन-से कलाकार दिल्ली घराने से सम्बद्ध थे?


A) इनायत हुसैन
B) उमराव खाँ
C) हाफिज खाँ
D) कल्लन खाँ

View Answer

Related Questions - 2


जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?


A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


रेवाड़ी में किसकी छत्रछाया में चित्रकला को प्रोत्साहन मिला?


A) रावों की
B) परमारों की
C) राजपूतों की
D) यादवों की

View Answer

Related Questions - 4


चोर गुम्बद किस जिले में है?


A) नारनौल
B) हिसार
C) रोहतक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘मटिया किला’ कहा जाता है-


A) तरावड़ी का किला
B) सोहना का किला
C) जींद का किला
D) पलवल का किला

View Answer