Question :

हरियाणा प्रदेश की ज्ञात प्रथम भाषा कौन-सी है?


A) छान्दस
B) प्राकृत
C) कौरवी
D) संस्कृत

Answer : A

Description :


हरियाणा प्रदेश की भाषा को हिन्द-आर्य भाषा श्रेणी में रखा गया। भारत में सर्वप्रथम वैदिक भाषा का सूत्रपात हुआ तथा इस वैदिक भाषा के अपभ्रंश से ही छान्दष भाषा का जन्म हुआ। यह भाषा उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में बोली जाती थी। संभवतः हरियाणवी भाषा का भी जन्म इसी भाषा के अपभ्रंश से हुआ।


Related Questions - 1


किसानों की माँग पर नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई है?


A) स्टेव प्रणाली
B) विद्युत नापन प्रणाली
C) टेस्ट प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसे ‘वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर भी कहा जाता है?


A) जुई नहर योजना
B) लोहारु उत्थान योजना
C) भिवानी उत्थान योजना
D) नरवाना परियोजना

View Answer

Related Questions - 3


रोहतक नगर की स्थापना किसने की थी?


A) शरफाबाद
B) छज्जू
C) रोहताश भ्रूम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?


A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में गणेश चतुर्थीं कब मनाई जाती है?


A) भाद्रपद शुल्क चतुर्थी
B) कार्तिक अमावस्या
C) भाद्रपद अष्टमी
D) चैत्र सुदी अष्टमी

View Answer