Question :

हरियाणा प्रदेश की ज्ञात प्रथम भाषा कौन-सी है?


A) छान्दस
B) प्राकृत
C) कौरवी
D) संस्कृत

Answer : A

Description :


हरियाणा प्रदेश की भाषा को हिन्द-आर्य भाषा श्रेणी में रखा गया। भारत में सर्वप्रथम वैदिक भाषा का सूत्रपात हुआ तथा इस वैदिक भाषा के अपभ्रंश से ही छान्दष भाषा का जन्म हुआ। यह भाषा उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में बोली जाती थी। संभवतः हरियाणवी भाषा का भी जन्म इसी भाषा के अपभ्रंश से हुआ।


Related Questions - 1


‘रुपचन्द शतक’ के लेखक कौन हैं?


A) पुष्पदन्त
B) रुपचन्द पाण्डेय
C) भगवती दास
D) मालदेव

View Answer

Related Questions - 2


‘सत्य सिद्धांत प्रकाश’ की रचना किसने की?


A) जैतराम
B) गुलाम कादिर
C) संत नित्यानन्द
D) बंसीलाल

View Answer

Related Questions - 3


शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?


A) चूना पत्थर
B) काला पत्थर
C) सफेद पत्थर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डोग्रीक  सिक्के  (i) मीताथल
 B. टकसालें  (ii) खोखराकोट
 C. सोने, ताँबे के सिक्के  (iii) अग्रोहा
 D.  अग्रेय जनपद के सिक्के  (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी तथा शुष्क मौसम में अधिक कठोर हो जाती है?


A) हल्की मृदा
B) भारी मृदा
C) गिरिपदीय मृदा
D) मध्यम मृदा

View Answer