Question :

हरियाणा प्रदेश की ज्ञात प्रथम भाषा कौन-सी है?


A) छान्दस
B) प्राकृत
C) कौरवी
D) संस्कृत

Answer : A

Description :


हरियाणा प्रदेश की भाषा को हिन्द-आर्य भाषा श्रेणी में रखा गया। भारत में सर्वप्रथम वैदिक भाषा का सूत्रपात हुआ तथा इस वैदिक भाषा के अपभ्रंश से ही छान्दष भाषा का जन्म हुआ। यह भाषा उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में बोली जाती थी। संभवतः हरियाणवी भाषा का भी जन्म इसी भाषा के अपभ्रंश से हुआ।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के पश्चिम में अवस्थित है?


A) पंजाब
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में ‘दैवीरक्षक योजना’ कब आरम्भ की गई?


A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 2 अक्टूबर, 2005
D) 15 अगस्त, 2004

View Answer

Related Questions - 3


जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी, मार्च) को कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा मेला
B) मेला बाबा शमकशाह
C) मेला साँझी
D) देवी मेला

View Answer

Related Questions - 4


शहजादा मोहम्मद आजम ने कहाँ के क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया?


A) गुड़गाँव
B) रोहतक
C) पानीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 5


श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?


A) 1919 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1923 में

View Answer