Question :

हरियाणा प्रदेश की ज्ञात प्रथम भाषा कौन-सी है?


A) छान्दस
B) प्राकृत
C) कौरवी
D) संस्कृत

Answer : A

Description :


हरियाणा प्रदेश की भाषा को हिन्द-आर्य भाषा श्रेणी में रखा गया। भारत में सर्वप्रथम वैदिक भाषा का सूत्रपात हुआ तथा इस वैदिक भाषा के अपभ्रंश से ही छान्दष भाषा का जन्म हुआ। यह भाषा उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में बोली जाती थी। संभवतः हरियाणवी भाषा का भी जन्म इसी भाषा के अपभ्रंश से हुआ।


Related Questions - 1


बीर बारा वन अभयारण्य किस जिले में है?


A) जींद
B) कैथल
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में प्रचलित घोड़ा लोकनृत्य का आयोजन प्रमुख रुप से किस अवसर पर किया जाता है?


A) विवाह के अवसर पर
B) फाल्गुन माह में
C) पुत्र-जन्म के अवसर पर
D) सावन माह में

View Answer

Related Questions - 3


बल्लभगढ़ रियासत की स्थापना किसने की थी?


A) बलराम
B) सवाई जयसिंह
C) मुहम्मदशाह
D) मुरक्षिजाखान

View Answer

Related Questions - 4


पूरे हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण-जयंती किस दिन मनाई गई?


A) 28 दिसम्बर, 1935
B) 27 दिसम्बर, 1935
C) 24 दिसम्बर, 1935
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अति सघन वन  (i) 1,106 वर्ग किमी.
 B. मध्यम सघन वन  (ii) 453 वर्ग किमी.
 C.  खुला वन  (iii) 27 वर्ग किमी.

 

कूटः A  B  C


A) (i) (ii) (iii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (ii) (i)

View Answer