हरियाणा प्रदेश की ज्ञात प्रथम भाषा कौन-सी है?
A) छान्दस
B) प्राकृत
C) कौरवी
D) संस्कृत
Answer : A
Description :
हरियाणा प्रदेश की भाषा को हिन्द-आर्य भाषा श्रेणी में रखा गया। भारत में सर्वप्रथम वैदिक भाषा का सूत्रपात हुआ तथा इस वैदिक भाषा के अपभ्रंश से ही छान्दष भाषा का जन्म हुआ। यह भाषा उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में बोली जाती थी। संभवतः हरियाणवी भाषा का भी जन्म इसी भाषा के अपभ्रंश से हुआ।
Related Questions - 1
हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई है?
A) पानीपत
B) महेन्द्रगढ़
C) यमुनानगर
D) पंचकूला
Related Questions - 2
साक्षी मलिक ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों मे कांस्य पदक जीता है। वे हरियाणा के किस जिले में संबंधित हैं?
A) पंचकुला
B) गुड़गाँव
C) रोहतक
D) हिसार
Related Questions - 3
किसानों को लकड़ी का कितना समर्थन मूल्य दिलवाने में हरियाणा वन विकास निगम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है?
A) न्यूनतम
B) सामान्य
C) अधिकतम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं