Question :
A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।
Answer : B
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।
Answer : B
Description :
वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल की स्थापना की गई यह कथन गलत है। मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल सोनीपत के राई में स्थित है। इसकी स्थापना 1973 में हरियाणा सरकार ने की थी।
Related Questions - 1
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Related Questions - 2
2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने पदक जीता?
A) 21
B) 22
C) 23
D) 24
Related Questions - 3
जल महल का निर्माण किस सन् में हुआ था?
A) सन् 1591 में
B) सन् 1561 में
C) सन् 1690 में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित हैं?
पत्र/पत्रिका प्रकाशक/सम्पादक
A) हरियाणा तिलक - विजयानन्द
B) ज्योतिष – कीर्ति प्रकाश
C) ज्ञानोदय - ब्रह्मानन्द
D) चेतना – नानूराम वर्मा
Related Questions - 5
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. काला अम्ब | (i) पानीपत |
| B. पीर जमाल की मजार | (ii) रेवाड़ी |
| C. किशोरी महल | (iii) गोहाना |
| D. बाग वाला तालाब | (iv) होडल |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)