Question :
A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।
Answer : B
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।
Answer : B
Description :
वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल की स्थापना की गई यह कथन गलत है। मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल सोनीपत के राई में स्थित है। इसकी स्थापना 1973 में हरियाणा सरकार ने की थी।
Related Questions - 1
कुरुक्षेत्र के पवित्र कूपों में से एक हैं?
A) गैड़ीय मठ
B) गीता भवन
C) चन्द्रकूप
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
मृदा की उर्वरता की ह्रास का कारण हैः
A) लवणता एवं क्षारीयता
B) मृदा में नमी का अभाव
C) मृदा अपरदन
D) ये सभी
Related Questions - 3
होली से दो सप्ताह पूर्व किस नृत्य का आयोजन किया जाता है?
A) रसिया नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छठि नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार द्वारा कौन सी उपाधि दी गई?
A) भूमिगत रहकर
B) हिन्द बंगवासी
C) शम्सुल उलेमा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली दो प्रमुख नदियाँ हैं-
A) साहिबी एवं इन्दौरी
B) टांगरी एवं मारकण्डा
C) घग्घर एवं मारकण्डा
D) मारकण्डा एवं इन्दौरी