Question :
A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।
Answer : B
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।
Answer : B
Description :
वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल की स्थापना की गई यह कथन गलत है। मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल सोनीपत के राई में स्थित है। इसकी स्थापना 1973 में हरियाणा सरकार ने की थी।
Related Questions - 1
‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्याकार का क्या नाम है?
A) मोहन चोपड़ा
B) कृषण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण
Related Questions - 2
हरियाणा के मेवात जिले का लिंगानुपात सर्वाधिक है। यह अनुपात है-
A) 896
B) 906
C) 887
D) 903
Related Questions - 3
पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?
A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु
Related Questions - 4
अमित पंघाल ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?
A) जेवलिन थ्रो
B) कुश्ती
C) शूटिंग
D) बॉक्सिंग
Related Questions - 5
21वें राष्ट्रमंडल केल में अंकुर मित्तल शूटिंग में कौन सा पदक जीते हैं?
A) स्वर्ण
B) कांस्य
C) रजत
D) कोई पदक नहीं