Question :
A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।
Answer : B
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।
Answer : B
Description :
वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल की स्थापना की गई यह कथन गलत है। मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल सोनीपत के राई में स्थित है। इसकी स्थापना 1973 में हरियाणा सरकार ने की थी।
Related Questions - 1
हरियाण-पंजाब सीमा आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
A) जे.सी. शाह
B) आर. सी. लोहारी
C) एम. जी. जोशी
D) जे. डी. गुप्ता
Related Questions - 2
हरियाणा के अहीरवाला क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अंतर्गत निम्न में से कौन-सी सिंचाई स्कीम प्रारम्भ की गई है?
A) रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम
B) हथनीकुण्ड लिफ्ट सिंचाई स्कीम
C) मेवात उत्थापक सिंचाई स्कीम
D) भाखड़ा नहर सिंचाई स्कीम
Related Questions - 3
हरियाणा के प्रख्यात कृषि भूगोलविद् डॉᵒ जसबीर सिंह ने राज्य की मृदा को कितने भागों में विभाजित किया है?
A) 6
B) 4
C) 5
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
कुरुक्षेत्र के पवित्र कूपों में से एक हैं?
A) गैड़ीय मठ
B) गीता भवन
C) चन्द्रकूप
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्न में से किस उत्सव में स्त्रियों द्वारा शीतला माता की पूजा की जाती है?
A) सलोणी
B) बैसाखी
C) सीली साते
D) लोहड़ी