Question :

बावन द्वादशी का मेला कहाँ पर लगता है?


A) जगाधरी
B) सढौरा
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


बावन द्वादशी का मेला यमुनानगर के जगाधारी में लगता है। यह गौरी शंकर मन्दिर में लगता है तथा यह प्रतिवर्ष भादो दूज पर आयोजित किया जाता है। यह मेला धार्मिक महत्त्व का है। 


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा आभूषण गले में पहना जाता है?


A) बूजनी
B) डांडें
C) मोहनमाला
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कांग्रेस के दूसरे कलकत्ता अधिवेशन 1886 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?


A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) लाला मुरलीधर
C) बालमुकन्द गुप्त
D) सभी ने

View Answer

Related Questions - 3


महान कवि सूरदास का जन्म कहाँ हुआ था?


A) उचाना
B) किलोई
C) सीही
D) असन्ध

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?


A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?


A) शिवालिका का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी भाग

View Answer