Question :

निम्नलिखित में से किस जगह चालक प्रशिक्षण यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित नहीं किया गया है?


A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) गुड़गाँव

Answer : D

Description :


हरियाणा में चालक प्रशिक्षण शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण शोध संस्थान हरियाणा के गुड़गाँव में स्थापित नहीं हैं, बल्कि यह बहादुरगढ़, कैथल तथा रोहतक में स्थापित है। हाल ही सरकार ने राज्य के प्रत्येक जिले में एक वाहन प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की घोषणा की है।


Related Questions - 1


1966 ई. में हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना किसने की थी?


A) भजनलाल
B) चौधरी बंसीलाल
C) सैफ अली खान
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले के किस स्थान पर एक वीर्य बैंक स्थित है, जहाँ पर तरल नाइट्रोजन प्लांट लगा हुआ है?


A) अटेली
B) नारनौल
C) नांगर चौधरी
D) महेन्द्रगढ़

View Answer

Related Questions - 3


रानी सौद्राही किस रियासत से सम्बद्ध थी?


A) बलावली
B) कलसिया
C) जींद
D) रानिया

View Answer

Related Questions - 4


‘विष्णुसहस्त्रनाम’ किसकी कृति है?


A) भगवान देव
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) महाकवि मयूर
D) जयाराम शास्त्री

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

 

(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer