Question :

निम्नलिखित में से किस जगह चालक प्रशिक्षण यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित नहीं किया गया है?


A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) गुड़गाँव

Answer : D

Description :


हरियाणा में चालक प्रशिक्षण शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण शोध संस्थान हरियाणा के गुड़गाँव में स्थापित नहीं हैं, बल्कि यह बहादुरगढ़, कैथल तथा रोहतक में स्थापित है। हाल ही सरकार ने राज्य के प्रत्येक जिले में एक वाहन प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की घोषणा की है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) छैंसा नवोदय विद्यालय फरीदाबाद जिले में स्थित है।

(ii)  खुशाकोठी जीन्द जिले में स्थित है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कर्नल एम एल भार्गव के अनुसार, हरियाणा के किस भाग को समुद्र छूता था?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) उत्तरी भाग
D) दक्षिणी भाग

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।


A) धुन से प्राप्त अभिलेख
B) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
C) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
D) लाडनूँ से प्राप्त अभिलेख

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में प्रचलित शकुन-अपशकुन में निम्नलिखित में से किसे अपशकुन माना जाता है?


A) खाली घड़ा
B) दूब के दर्शन
C) पैर का खुजलाना
D) भिस्ती का जल लिए मिलना

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता का मेला  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर मेला  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer