Question :

AMITY विश्वविद्यालय हरियाणा के ____________ नगर में स्थित है।


A) मानेसर
B) रेवाड़ी
C) रोहतक
D) अम्बाला

Answer : A

Description :


AMITY विश्वविद्यालय हरियाणा के गुड़गाँव जिले के मानेसर नामक स्थान पर स्थित है। यह एक निजी विश्वविद्यालय है। इसे हरियाणा में 2010 में स्थापित किया गया, जो कि हरियाणा निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2010 के अन्तर्गत पंजीकृत है।


Related Questions - 1


जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था?


A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं में कीमत स्तर के परिवर्तन को मापता है।

(ii)  इस सूचकांक की गणना का मुख्य उद्देश्य सामान्य स्तर पर खुदरा कीमतों में परिवर्तन को मापना है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं/है?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2017 की वनावरण एवं वृक्षावरण रिपोर्ट के अनुसार राज्य की कुल कितनी भूमि उपयोगी है?


A) 5,203 हेक्टेयर
B) 4,421 हेक्टेयर
C) 3,747 हेक्टेयर
D) 4,371 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


सुल्तानपुर पक्षी विहार की खोज का श्रेय दिया जाता हैः


A) पीटर मुण्डी
B) पीटर कीन
C) पीटर जोंस
D) पीटर जेम्सन

View Answer

Related Questions - 5


‘संत गरीबदास’ का जन्म हरियाणा में कहाँ हुआ था?


A) प्रेम नगर (रोहतक)
B) छुड़ानी (झज्जर)
C) सुखराली (गुड़गाँव)
D) महेन्द्रगढ़

View Answer