Question :

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में पुरुष साक्षरता दर है-


A) 76.60%
B) 84.1%
C) 85.38%
D) 78.60%

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में पुरुष साक्षरता प्रतिशत 85.38 है, वहीं पर महिला साक्षरता 66.77 प्रतिशत है। हरियाणा राज्य की कुल साक्षरता दर 76.64 प्रतिशत है। इसके साथ ही हरियाणा में सर्वाधिक साक्षर जिला गुड़गाँव है।


Related Questions - 1


वर्ष 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का सम्पादन शुरु किया था?


A) हिन्दू गजट
B) सिख गजट
C) जाट गजट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी हरियाणा के कौन-से भाग के अंतर्गत आते हैं?


A) रेतीला भाग
B) कंटीला भाग
C) पथरीला भाग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसे ‘वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर भी कहा जाता है?


A) जुई नहर योजना
B) लोहारु उत्थान योजना
C) भिवानी उत्थान योजना
D) नरवाना परियोजना

View Answer

Related Questions - 4


चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी की स्थापना की जा रही है-


A) गुड़गाँव जिले के मानेसर में
B) फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में
C) यमुनानगर में
D) पलवल में

View Answer

Related Questions - 5


ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई थी?


A) सर शादीलाल
B) अल्ताफ हुसैन हाली
C) लाला मुरलीधर
D) श्यामलाल एडवोकेट

View Answer