Question :

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में पुरुष साक्षरता दर है-


A) 76.60%
B) 84.1%
C) 85.38%
D) 78.60%

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में पुरुष साक्षरता प्रतिशत 85.38 है, वहीं पर महिला साक्षरता 66.77 प्रतिशत है। हरियाणा राज्य की कुल साक्षरता दर 76.64 प्रतिशत है। इसके साथ ही हरियाणा में सर्वाधिक साक्षर जिला गुड़गाँव है।


Related Questions - 1


सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)

View Answer

Related Questions - 2


दादूपुर-शाहबाद-वाल्वी नहर परियोजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सिंचाई की सुविधा प्राप्त नहीं होगी?


A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) अम्बाला
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?


A) हरियाणा राज्य का उत्तर-पश्चिमी भाग खनिज संसाधन की दृष्टि से समृद्ध है।
B) राज्य में उच्च कोटि के लौह-अयस्क भंडार हैं।
C) कायनाइट नामक खनिज महेन्द्रगढ़ जिले में पाया जाता है।
D) क्वार्ट्ज नामक खनिज यमुनानगर में पाया जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2018-19 के बजट में राज्य सरकार को कितने रुपये की राजस्व प्राप्तियाँ अपेक्षित है?


A) 76,933.22 करोड़ रुपये
B) 76,934.02 करोड़ रुपये
C) 75,432.02 करोड़ रुपये
D) 74,502.04 करोड़ रुपये

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा की राजधानी क्या है?


A) दिल्ली
B) यमुनानगर
C) पंचकूला
D) चण्डीगढ़

View Answer