Question :

चौधरी देवीलाल का जन्म कहाँ हुआ था?


A) सिरसा
B) रोहतक
C) भिवानी
D) पंजाब

Answer : A

Description :


चौधरी देवीलाल का जन्म सिरसा जिले में हुआ था। ताऊ के नाम से भारतीय राजनीति में प्रख्यात देवीलाल 1952 में पंजाब विधान सभा में कांग्रेस के प्रतिनिधि के रुप में उभरे। हरियाणा के निर्माण में इनका बड़ा योगदान रहा। ये भारत के उप-प्रधानमंत्री भी रहे हैं।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बर्तन उद्योग  (i) रेवाड़ी
 B. सिलाई मशीन  उद्योग  (ii) अम्बाला
 C. प्लास्टिक उद्योग  (iii) फरीदाबाद
 D. मारुति कार उद्योग  (iv) गुड़गाँव

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में भारत के सबसे बड़े कार निर्माता के कारखाने का नाम क्या है?


A) बजाज मोटर्स
B) टाटा इण्डिको लिं.
C) मारुति उद्योग लि.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में कुश्ती (महिलाओं के 50 किलो वर्ग) में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?


A) गीता फोगाट
B) विनेश फोगाट
C) बबीता कुमारी
D) साक्षी मलिक

View Answer

Related Questions - 4


बाबा कमली वाले का डेरा कहाँ और किसके द्वारा स्थापित किया गया?


A) कुरुक्षेत्र, स्वामी सहजानंद
B) अम्बाला, स्वामी अग्निवेश
C) जींद, स्वामी योगेशानंद
D) कुरेक्षेत्र, स्वामी विशुद्धनन्द

View Answer

Related Questions - 5


भिवानी जिले के ऊँचे क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई सिंचाई योजना कौन-सी है?


A) सांगा उत्थान योजना
B) नखाना सिंचाई योजना
C) जुई नहर योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer