Question :

चौधरी देवीलाल का जन्म कहाँ हुआ था?


A) सिरसा
B) रोहतक
C) भिवानी
D) पंजाब

Answer : A

Description :


चौधरी देवीलाल का जन्म सिरसा जिले में हुआ था। ताऊ के नाम से भारतीय राजनीति में प्रख्यात देवीलाल 1952 में पंजाब विधान सभा में कांग्रेस के प्रतिनिधि के रुप में उभरे। हरियाणा के निर्माण में इनका बड़ा योगदान रहा। ये भारत के उप-प्रधानमंत्री भी रहे हैं।


Related Questions - 1


झज्जर में कितने प्रतिशत नगरीय जनसंख्या निवास करती है?


A) 20.38
B) 2.539
C) 28.71
D) 29.01

View Answer

Related Questions - 2


नाग पंचमी उत्सव कब मनाया जाता है।


A) चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीय
B) श्रावण पूर्णिमा
C) चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी
D) भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की पंचमी

View Answer

Related Questions - 3


सन् 1983 में गुड़गाँव में कौन-से उद्योग की स्थापना की गई?


A) मारुति उद्योग
B) कपडा उद्योग
C) सीमेंट उद्योग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस फूल की खेती की जाती है?


A) गुलाब
B) गेंदा
C) रजनीगन्धा
D) ग्लैडियोलस

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer