Question :

हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई है?


A) पानीपत जिले में
B) हिसार जिले में
C) रोहतक जिले में
D) करनाल जिले में

Answer : A

Description :


कैप्टिव विद्युत संयंत्र एक प्रकार का ऐसा संयंत्र है जोकि स्वतंत्र रुप से विद्युत उत्पादन करता है तथा इसके द्वारा उत्पादित विद्युत को विद्युत विभाग को बेचा नहीं जा सकता। इस प्रकार कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना पानीपत जिले में की जा रही है। इस संयंत्र को इंडियन ऑयल कॉरर्पोरेशन द्वारा लगाया जा रहा है।


Related Questions - 1


पिंजौर, पंचकूला शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या क्या है?


A) 21A
B) 22
C) 71A
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


गाँवों में राजस्व की वसूली किसकी मदद से की जाती थी?


A) तहसीलदार
B) जेलदार
C) लम्बरदार
D) पटवारी

View Answer

Related Questions - 3


किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?


A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की

View Answer

Related Questions - 4


विजेन्द्र सिंह हरियाणा के किस जिले के निवासी हैं?


A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) गुड़गाँव
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 5


महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की स्थापना कब हुई?


A) 2 अप्रैल, 1975
B) 19 अप्रैल, 1976
C) 4 अप्रैल, 1977
D) 15 अगस्त, 1975

View Answer