Question :
A) पानीपत जिले में
B) हिसार जिले में
C) रोहतक जिले में
D) करनाल जिले में
Answer : A
हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई है?
A) पानीपत जिले में
B) हिसार जिले में
C) रोहतक जिले में
D) करनाल जिले में
Answer : A
Description :
कैप्टिव विद्युत संयंत्र एक प्रकार का ऐसा संयंत्र है जोकि स्वतंत्र रुप से विद्युत उत्पादन करता है तथा इसके द्वारा उत्पादित विद्युत को विद्युत विभाग को बेचा नहीं जा सकता। इस प्रकार कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना पानीपत जिले में की जा रही है। इस संयंत्र को इंडियन ऑयल कॉरर्पोरेशन द्वारा लगाया जा रहा है।
Related Questions - 1
वर्ष 1965 में किसने पंजाबी सूबे की स्थापना हेतु मरणव्रत की घोषणा की?
A) फतेह सिंह
B) मास्टर तारा सिंह
C) प्रताप सिंह कैरो
D) गोपीचन्द्र भार्गव
Related Questions - 2
किस योजना का मुख्य उद्देश्य अंग्रेजी भाषा एवं इसके प्रयोग हेतु शिक्षा प्रदान करना है?
A) इंग्लिश लैब
B) एडुसैट सिस्टम
C) राजीव गाँधी लैब
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से किसे ब्रिटिस सरकार द्वारा ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?
A) लाला मुरलीधर
B) चौधरी कृपाराम
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) सर शादीलाल
Related Questions - 4
निम्नलिखित को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बुद्धो माता | (i) गुड़गाँव |
B. गोगापीर | (ii) फरीदाबाद |
C. मुंगीपा मेला | (iii) भिवानी |
D. धमतान साहिब मेला | (iv) जींद |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iiii)
C) (iii) (iiii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 5
गोकुला जाट और मुगल सेना के बीच युद्ध कब हुआ?
A) 1972 ई.
B) 1760 ई.
C) 1702 ई.
D) 1669 ई.