हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई है?
A) पानीपत जिले में
B) हिसार जिले में
C) रोहतक जिले में
D) करनाल जिले में
Answer : A
Description :
कैप्टिव विद्युत संयंत्र एक प्रकार का ऐसा संयंत्र है जोकि स्वतंत्र रुप से विद्युत उत्पादन करता है तथा इसके द्वारा उत्पादित विद्युत को विद्युत विभाग को बेचा नहीं जा सकता। इस प्रकार कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना पानीपत जिले में की जा रही है। इस संयंत्र को इंडियन ऑयल कॉरर्पोरेशन द्वारा लगाया जा रहा है।
Related Questions - 1
राज्य की कुल जनसंख्या में शहरी जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग शामिल है?
A) 65.12%
B) 80.11%
C) 28.81%
D) 34.88%
Related Questions - 2
AMITY विश्वविद्यालय हरियाणा के ____________ नगर में स्थित है।
A) मानेसर
B) रेवाड़ी
C) रोहतक
D) अम्बाला
Related Questions - 3
निम्न में किस पक्षी विहार की स्थापना डॉ. सलीम अली के प्रयासों से हूई?
A) सुल्तानपुर पक्षी विहार
B) कालेसर पक्षी विहार
C) भिण्डावास
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
हरियाणा के अहीरवाला क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अंतर्गत निम्न में से कौन-सी सिंचाई स्कीम प्रारम्भ की गई है?
A) रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम
B) हथनीकुण्ड लिफ्ट सिंचाई स्कीम
C) मेवात उत्थापक सिंचाई स्कीम
D) भाखड़ा नहर सिंचाई स्कीम
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।
(ii) सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं