Question :

प्रदेश में पक्की सड़कों से जुड़े सम्पर्क वाले गाँवों की संख्या कितनी हैं?


A) 2270
B) 3528
C) 5266
D) 6677

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में पक्की सड़कों से जुड़े गाँवों की संख्या 6677 है। हरियाणा भारत का पहला ऐसा राज्य है, जहाँ के सभी गाँव पक्की सड़कों से जुड़े हैं। हरियाणा शत प्रतिशत बिजली आपूर्तिकर्ता राज्य भी है।


Related Questions - 1


महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?


A) रोहतक, सिरसा
B) मेवात, पंचकूला
C) यमुनानगर, पलवल
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्याकार का क्या नाम है?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृषण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण

View Answer

Related Questions - 3


यमुनानगर से 12 किमी. की दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव किस मुगल शासक के काल में रखी गई थी?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. श्री जमिनी हरियाणवी  (i) रोहतक
 B. श्रीमती कमला कपूर  (ii) सोनीपत
 C. डॉक्टर राजबीर सिंह धनखड़  (iii) दिल्ली
 D. श्री धर्मपाल  (iv) फरीदाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (iv) (i) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (iv) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।


A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा

View Answer