Question :

प्रदेश में पक्की सड़कों से जुड़े सम्पर्क वाले गाँवों की संख्या कितनी हैं?


A) 2270
B) 3528
C) 5266
D) 6677

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में पक्की सड़कों से जुड़े गाँवों की संख्या 6677 है। हरियाणा भारत का पहला ऐसा राज्य है, जहाँ के सभी गाँव पक्की सड़कों से जुड़े हैं। हरियाणा शत प्रतिशत बिजली आपूर्तिकर्ता राज्य भी है।


Related Questions - 1


हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किन भागों में होती है?


A) उत्तर-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
B) उत्तर-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
C) दक्षिण-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
D) दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती

View Answer

Related Questions - 2


कैक्टस गार्डन जो एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है, राज्य में कहाँ अवस्थित है?


A) पंचकुला में
B) कैथल में
C) फरीदाबाद में
D) गुड़गाँव में

View Answer

Related Questions - 3


जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?


A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों

View Answer

Related Questions - 4


किसने औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह किया?


A) साँवलिया मेव
B) हाथीसिंह बड़गूजर
C) नन्दराम
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


किस योजना का मुख्य उद्देश्य अंग्रेजी भाषा एवं इसके प्रयोग हेतु शिक्षा प्रदान करना है?


A) इंग्लिश लैब
B) एडुसैट सिस्टम
C) राजीव गाँधी लैब
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer