Question :

कौन-सा नृत्य मेवात क्षेत्र में बड़े-बड़े नक्कारों, डफ तथा मंजीरों के साथ करते हैं?


A) घोड़ी नृत्य
B) मंजीरा नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


मंजीरा नृत्य मेवात का प्रसिद्ध नृत्य है। यह बड़े-बड़े नक्कारो, डफ तथा मंजीरों के साथ किया जाता है। यह यहाँ के लोक नृत्य के समृद्ध परम्परा का प्रतीक है।


Related Questions - 1


किस नृत्य में भक्त स्वयं को जंजीरों से पीटते हैं?


A) गणसौर नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) गूगा नृत्य
D) सांग नृत्य

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों पर विचार कीजिए?

 

(i) चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय, पंजाब तथा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
(ii) हरियाणा में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है।
(iii) हरियाणा विधान परिषद् का गठन 1976 ई. में किया गया था

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) (i) और (ii)
C) (ii) और (iii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिलोच शासक दलेल खाँ (फौजदार खाँ) ने किस बादशाह के नाम पर फर्रुखनगर बसाया था?


A) फखरुद्दीन अहमद
B) फारुख अली
C) फिरोजाशाह तुगलक
D) फर्रुखसीयर

View Answer

Related Questions - 4


19वीं पशुधन गणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले में सर्वाधिक भैंसों का प्रतिशत है?


A) भिवानी
B) जींद
C) करनाल
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


दिल्ली के कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन से गुड़गाँव के हुड्डा सिटी सेंटर तक लगभग 15 किमी. लम्बी मेट्रो लाइन पर ट्रेनों का आवागमन कब आरम्भ हुआ था?


A) 14 नवम्बर, 2013
B) 21 जून, 2010
C) 6 सितम्बर, 2015
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer