Question :

निम्न में से कौन-सी भाषा हरियाणा प्रदेश की प्रचीन भाषाओं में सम्मिलित की गई है?


A) छान्दस
B) संस्कृत
C) कौरवी
D) ये सभी

Answer : D

Description :


हरियाणवी भाषा कौरवी हिंदी का ही अपभ्रंश है। सर्वप्रथम वैदिक संस्कृत का उदय हुआ। उसके पश्चात् छान्दष भाषा इस क्षेत्र में प्रचलित हुई।


Related Questions - 1


भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः

 

(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।

(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

View Answer

Related Questions - 2


महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की स्थापना कब हुई?


A) 2 अप्रैल, 1975
B) 19 अप्रैल, 1976
C) 4 अप्रैल, 1977
D) 15 अगस्त, 1975

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में किस फस का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) केला
B) अमरुद
C) आम
D) आँवला

View Answer

Related Questions - 4


झज्जर से प्रकाशित ‘मथुरा अखबार  क्या था?


A) उर्दू साप्ताहित पत्र
B) उर्दू दैनिक पत्र
C) हिन्दी मासिक पत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है

View Answer