Question :

हरियाणा में एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ कहाँ तक जाता है?


A) सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
B) मेरठ
C) देवबंद
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा में अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ रेलमार्ग उत्तर प्रदेश के सहारनपुर तक जाता है। अम्बाला और यमुनानगर के बीच की लम्बाई 51 किमी. है। इन जिलों के बीच लगभग 13 ट्रेनें प्रतिदिन गुजरती हैं।


Related Questions - 1


प्रदेश में कुल साक्षर जनसंख्या कितनी है?


A) 16598988
B) 12093677
C) 17810882
D) 13258652

View Answer

Related Questions - 2


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 3


राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?


A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%

View Answer

Related Questions - 4


जिला फरीदाबाद में निम्नलिखित में से किस चीज का कारखाना स्थापति है?


A) ट्रैक्टर
B) रेफ्रीजरेटर
C) रबर टायर
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


आम जनता को राहत देने हेतु राज्य सरकार ने कब से मिट्टी के तेल पर वैट समाप्त कर दिया?


A) 2008-09
B) 2009-10
C) 2010-11
D) 2011-12

View Answer