Question :

बल्लभगढ़ की जाट रियासत का संस्थापक था।


A) गोपाल सिंह
B) हेम सिंह
C) महिपाल
D) मेघ सिंह

Answer : A

Description :


बल्लभगढ़ में एक जाट रियासत थी जिसकी स्थापना सन् 1739 में गोपाल सिंह ने की थी। यहाँ पर प्रसिद्ध नाहर सिंह महल भी स्थित है। जिसका निर्माण बलराम सिंह ने करवाया था। बल्लभगढ़ का राष्ट्रीय संग्रामों में एक विशेष स्थान रहा है।


Related Questions - 1


महात्मा गाँधी तापीय विद्युत परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता है।


A) 2,050 मेगावाट
B) 1,320 मेगावाट
C) 1,500 मेगावाट
D) 2,150 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में कुल कितने डाकघर हैं?


A) 2,000
B) 2,649
C) 2,695
D) 2,800

View Answer

Related Questions - 3


21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 65 किलों वर्ग कुश्ती स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?


A) बजरंग पुनिया
B) सुशील कुमार
C) योगेश्वर दत्त
D) नरसिंह यादव

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार करेः

 

(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ

(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है

(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है

 

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में कुल कितने विश्वविद्यालय हैं?


A) 20
B) 30
C) 15
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer