बल्लभगढ़ की जाट रियासत का संस्थापक था।
A) गोपाल सिंह
B) हेम सिंह
C) महिपाल
D) मेघ सिंह
Answer : A
Description :
बल्लभगढ़ में एक जाट रियासत थी जिसकी स्थापना सन् 1739 में गोपाल सिंह ने की थी। यहाँ पर प्रसिद्ध नाहर सिंह महल भी स्थित है। जिसका निर्माण बलराम सिंह ने करवाया था। बल्लभगढ़ का राष्ट्रीय संग्रामों में एक विशेष स्थान रहा है।
Related Questions - 1
‘अपनी बेटी, अपने धन योजना’ के अंतर्गत हरियाणा सरकार लड़की के जन्म पर गरीब महिलाओं को कितनी राशि नकद देती है?
A) 200
B) 500
C) 1,000
D) 800
Related Questions - 2
बाबा सूरजगिरी का पौराणिक मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?
A) रोहतक
B) रेवाड़ी
C) कैथल
D) पानीपत
Related Questions - 3
राज्य में सड़कों की सबसे कम लम्बाई किस जिले में है?
A) भिवानी
B) रोहतक
C) पंचूला
D) यमुनानगर
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1955 में हिसार में की गई।
(ii) सेण्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज की स्थापना वर्ष 1975 में करनाल में की गई।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?
A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर