Question :

वर्ष 2018-19 के बजट में सर्वाधिक किस क्षेत्र में धन खर्ज किया गया है?


A) आर्थिक सेवा
B) उधार एवं अदायगी
C) सामाजिक सेवा
D) अन्य सेवाएँ

Answer : C

Description :


वर्ष 2018-19 के बजट में सर्वाधिक धन सामाजिक सेवा क्षेत्र में खर्च किया गया है। कुल बजट का 33.69% धन इस क्षेत्र को आवंटित किया गया है इस वर्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना शुरु की गई है। इसके तहत प्रदेश के स्थायी निवासी को दुर्घटना में एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।


Related Questions - 1


हरियाणा ने किस देश के साथ मिलकर कृषि एवं अनुसंधान कार्यक्रमों पर मिलकर कार्य करने की पेशकश की है?


A) कनाडा
B) इजराइल
C) स्विट्जरलैंड
D) गोवा

View Answer

Related Questions - 2


शाहबाद मारकण्डा कौन-सी नदी के किनारे पर बसा हुआ है?


A) मारकण्डा नदी
B) नालन्दा नदी
C) गोमती नदी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।

View Answer

Related Questions - 4


आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?


A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव

View Answer

Related Questions - 5


देश का कौन-सा राज्य है, दुधारु पशुओं के लिए पी.जी. सिस्टम शुरु किया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) बिहार

View Answer