वर्ष 2018-19 के बजट में सर्वाधिक किस क्षेत्र में धन खर्ज किया गया है?
A) आर्थिक सेवा
B) उधार एवं अदायगी
C) सामाजिक सेवा
D) अन्य सेवाएँ
Answer : C
Description :
वर्ष 2018-19 के बजट में सर्वाधिक धन सामाजिक सेवा क्षेत्र में खर्च किया गया है। कुल बजट का 33.69% धन इस क्षेत्र को आवंटित किया गया है इस वर्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना शुरु की गई है। इसके तहत प्रदेश के स्थायी निवासी को दुर्घटना में एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
Related Questions - 1
नारनौल, पानीपत, अम्बाला के अतिरिक्त सूफी संतों ने हरियाणा के किस नगर को सूफी विचारधारा का इस्लाम प्रचार केन्द्र बनाया?
A) कैथल
B) थानेसर
C) करनाल
D) सोनीपत
Related Questions - 2
पंडित श्रीराम शर्मा का ‘हरियाणा तिलक’ समाचार पत्र किस भाषा में निकलता था?
A) हिन्दी एवं उर्दू
B) अंग्रेजी एवं हिन्दी
C) पंजाबी एवं उर्दू
D) अग्रेजी एवं पंजाबी
Related Questions - 3
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 4
कुण्डली औद्योगिक सम्पदा में लघु औद्योगिक इकाईयों के एक ग्रुप के लिए कितनी लागत से एक साक्षे मल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई?
A) ’ 79 लाख
B) ’ 98 लाख
C) ’ 105 लाख
D) ’ 122 लाख
Related Questions - 5
यमुना नहर की अपनी शाखाओं समेत कुल कितनी लम्बाई है?
A) 4,126
B) 3,116
C) 3,226
D) इनमें से कोई नहीं