वर्ष 2018-19 के बजट में सर्वाधिक किस क्षेत्र में धन खर्ज किया गया है?
A) आर्थिक सेवा
B) उधार एवं अदायगी
C) सामाजिक सेवा
D) अन्य सेवाएँ
Answer : C
Description :
वर्ष 2018-19 के बजट में सर्वाधिक धन सामाजिक सेवा क्षेत्र में खर्च किया गया है। कुल बजट का 33.69% धन इस क्षेत्र को आवंटित किया गया है इस वर्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना शुरु की गई है। इसके तहत प्रदेश के स्थायी निवासी को दुर्घटना में एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
Related Questions - 1
पिंजौर का सम्बन्ध माना जाता है?
A) पाण्डवों से
B) कौरवों से
C) श्रीकृष्ण से
D) सिख गुरुओं से
Related Questions - 2
जनगणना 2011 के अन्तर्गत हरियाणा क्षेत्र में कुल कितने कस्बे हैं?
A) 156
B) 158
C) 154
D) 160
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2
Related Questions - 5
निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?
A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम