हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2018 में बागवानी फसलों के लिए कौन सी योजना शुरु की गई?
A) कृषि योजना
B) भावांतर भरपाई योजना
C) किसान योजना
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
1 जनवरी, 2018 को हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी फसलों के लिए भावांतर भरपाई योजना शुरु की गई, जिसमें मार्केट एवं सरकार के रेट के बीच का अंतर हरियाणा सरकार वहन करेगी। हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहाँ सब्जी उत्पादक किसानों के कल्याण हेतु इस तरह की योजना की शुरुआत की गई।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
झील | अवस्थिति |
A. दमदमा झील | (i) फर्रुखनगर |
B. कोटला झील | (ii) फरीदाबाद |
C. बड़खल झील | (iii) गुड़गाँव |
D. सुल्तानपुर झील | (iv) गुड़गाँव |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)
Related Questions - 2
हरियाणा का कौन-सा जिला देश के वैज्ञानिक उपकरणों का अकेले 20% निर्यात करता है?
A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) अम्बाला
D) भिवानी
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर’ नामक कठोर चीका मिलती हैं?
A) थानेसार
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं