Question :

किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?


A) हर्षचरित
B) स्वप्नवासवदत्तम्
C) राजतरंगिणी
D) मेघदूतम्

Answer : A

Description :


पुष्यभूति प्राचीन भारत का एक राजवंश था, जिसने लगभग छठी शताब्दी के अंत से लेकर सातवीं शताब्दी के मध्य तक शासन किया। इस वंश का संस्थापक पुष्यभूति ही था। हर्षचरित में पुष्यभूति की प्रसंशा की गई है, जिसमें कहा गया है कि श्रीकंठ जनपद का राजा पुष्यभूति वीर, साहसी, नीतिवान तथा प्रजापालक था।


Related Questions - 1


हाल ही में राज्य में अंग दान को बढ़ावा देने के लिये कहाँ पर पोस्ट ग्रेजुएट ऑफ मेडिकल साइंस को स्थापित किया है?


A) रोहतक
B) करनाल
C) झज्जर
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में सर्वाधिक गर्म महीने होते हैं


A) अप्रैल-मई
B) मई-जून
C) जून-जुलाई
D) जुलाई-अगस्त

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिलों की कितनी संख्या है?


A) 20
B) 10
C) 21
D) 15

View Answer

Related Questions - 4


चण्डीगढ़ प्रथम गैर धूम्रपान क्षेत्र कब घोषित किया गया?


A) 15 जुलाई, 2007
B) 15 अगस्त, 2007
C) 15 जुलाई, 2008
D) 15 अगस्त, 2009

View Answer

Related Questions - 5


पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।


A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह

View Answer