Question :

किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?


A) हर्षचरित
B) स्वप्नवासवदत्तम्
C) राजतरंगिणी
D) मेघदूतम्

Answer : A

Description :


पुष्यभूति प्राचीन भारत का एक राजवंश था, जिसने लगभग छठी शताब्दी के अंत से लेकर सातवीं शताब्दी के मध्य तक शासन किया। इस वंश का संस्थापक पुष्यभूति ही था। हर्षचरित में पुष्यभूति की प्रसंशा की गई है, जिसमें कहा गया है कि श्रीकंठ जनपद का राजा पुष्यभूति वीर, साहसी, नीतिवान तथा प्रजापालक था।


Related Questions - 1


वर्ष 2016 के अनुसार हरियाणा में राज्य उच्च मार्ग की लम्बाई कितनी हैं?


A) 24,82 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?


A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40

View Answer

Related Questions - 3


‘मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार’ के अंतर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) ` 1 लाख
B) ` 2 लाख
C) ` 1.5 लाख
D) ` 50 हजार

View Answer

Related Questions - 4


कल्पना चावला किस यान से सम्बद्ध थी?


A) कोलम्बिया
B) अटलाण्टिस
C) एण्डेवर
D) मोमा

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-।

(फूड पार्क)

सूची-।।

(जिला)

 A. नरवाना  (i) अम्बाला
 B. शाहा  (ii) जींद
 C. राई  (iii) सिरसा
 D. डबवाली  (iv) सोनीपत

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer