Question :

किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?


A) हर्षचरित
B) स्वप्नवासवदत्तम्
C) राजतरंगिणी
D) मेघदूतम्

Answer : A

Description :


पुष्यभूति प्राचीन भारत का एक राजवंश था, जिसने लगभग छठी शताब्दी के अंत से लेकर सातवीं शताब्दी के मध्य तक शासन किया। इस वंश का संस्थापक पुष्यभूति ही था। हर्षचरित में पुष्यभूति की प्रसंशा की गई है, जिसमें कहा गया है कि श्रीकंठ जनपद का राजा पुष्यभूति वीर, साहसी, नीतिवान तथा प्रजापालक था।


Related Questions - 1


पूरे हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण-जयंती किस दिन मनाई गई?


A) 28 दिसम्बर, 1935
B) 27 दिसम्बर, 1935
C) 24 दिसम्बर, 1935
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पीले पाट का कढ़ा ओढ़ना क्या कहलाता है?


A) छ्यामा
B) बोल
C) सोपली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर स्थित मोतीलाल नेहरु खेलकूद स्कूल में स्थित कमला नेहरु नामक स्कूल की स्थापना कब की गई थी?


A) वर्ष 1970 में
B) वर्ष 1974 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1986 में

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में कुल कितने डाकघर हैं?


A) 2,000
B) 2,649
C) 2,695
D) 2,800

View Answer