Question :
A) हर्षचरित
B) स्वप्नवासवदत्तम्
C) राजतरंगिणी
D) मेघदूतम्
Answer : A
किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?
A) हर्षचरित
B) स्वप्नवासवदत्तम्
C) राजतरंगिणी
D) मेघदूतम्
Answer : A
Description :
पुष्यभूति प्राचीन भारत का एक राजवंश था, जिसने लगभग छठी शताब्दी के अंत से लेकर सातवीं शताब्दी के मध्य तक शासन किया। इस वंश का संस्थापक पुष्यभूति ही था। हर्षचरित में पुष्यभूति की प्रसंशा की गई है, जिसमें कहा गया है कि श्रीकंठ जनपद का राजा पुष्यभूति वीर, साहसी, नीतिवान तथा प्रजापालक था।
Related Questions - 1
हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?
A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना
Related Questions - 2
हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली को कब बनाया गया?
A) 15 अगस्त, 1994 को
B) 24 अप्रैल, 1994 को
C) 14 अगस्त, 1996 को
D) 16 फरवरी, 1995 को
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. लाला मुरलीधर | (i) पलवल |
B. अल्ताफ हुसैन हाली | (ii) पानीपत |
C. पंडित नेकीराम शर्मा | (iii) रोहतक |
D. पंडित राम शर्मा | (iv) झज्जर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (ii) (iv)
C) (ii) (iv) (i) (iii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बाबा लुदाना | (i) रत्ताखेड़ा ( जींद) |
B. हटकेश्वर | (ii) कैथल |
C. अन्नपूर्णा तीर्थ | (iii) कुलताजपुर (महेन्द्रगढ़) |
D. पुष्कर तीर्थ | (iv) रामराय (जींद) |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 5
राज्य में गणेश चतुर्थीं कब मनाई जाती है?
A) भाद्रपद शुल्क चतुर्थी
B) कार्तिक अमावस्या
C) भाद्रपद अष्टमी
D) चैत्र सुदी अष्टमी