Question :

होजरी उद्योग प्रमुख रुप से किस जिले का है?


A) रोहतक
B) भिवानी
C) अम्बाला
D) गुड़गाँव

Answer : A

Description :


होजरी उद्योग प्रमुख रुप से रोहतक जिले का है। इस जिले की औद्योगिक गतिविधियों में खाद्य उत्पाद कपास की ओटाई, चीनी और बिजली के करघे पर बुनाई का काम उल्लेखनीय है।


Related Questions - 1


भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को तीन इकाईयों में बाँटा गया है। निम्न में से कौन इसमें शामिल नहीं है?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) हरियाणा
D) भट्टियाना

View Answer

Related Questions - 2


चौहान राजपूतों का मूल एवं प्रमुख निवास स्थान (हरियाणा में) कहाँ है?


A) नारायणगढ़
B) रोहतक
C) जून्दला
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 3


बरवाला लिंक की जल भमता है।


A) 1,400 क्यूसेक
B) 1,700 क्यूसेक
C) 2,100 क्यूसेक
D) 2,400 क्यूसेक

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा की राजधानी क्या है?


A) दिल्ली
B) यमुनानगर
C) पंचकूला
D) चण्डीगढ़

View Answer