Question :

हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरु किया है?


A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु।
B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15) वर्ष खिलाड़ियों हेतु
D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु

Answer : B

Description :


हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति के खिलाड़ी के लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसमें हरियाणा सरकार अनुसूचित खिलाड़ी से फॉर्म भरवाती हैं और उन्हें स्कॉलरशिप देती है। राज्य स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ी को 3500 प्रतिमाह (गोल्ड मेडल विनर), 3000 प्रतिमाह (रजत पदक विनर), 2500 प्रतिमाह (कांस्य पदक विजेता) हरियाणा सरकार स्कॉलरशिप देती है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कपिल देव  (i) कुश्ती
 B. योगेश्वर दत्त  (ii) हॉकी
 C. प्रीतम ठकरान  (iii) क्रिकेट
 D. शेरसिंह रोड  (iv) कबड्डी

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (ii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (iv) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


‘महाभारत’ की रचना महर्षि वेदव्यास ने कहाँ की?


A) सरस्वाती नदी के किनारे
B) बाणगंगा नदी के किनारे
C) सरयू नदी के किनारे
D) गंगा नदी के किनारे

View Answer

Related Questions - 3


करनाल के तरावड़ी में कौन-सा मेला लगता है?


A) परासर का मेला
B) गोगापीर का मेला
C) बाबा सिमरनदास का मेला
D) छड़ियों का मेला

View Answer

Related Questions - 4


‘अधखिला फूल’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) माधव प्रसाद मिश्र
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) ठाकुर फेरु
D) नेमीचन्द

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2018 तक हरियाणा में विकास खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 140
B) 129
C) 109
D) 139

View Answer