Question :

हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरु किया है?


A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु।
B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15) वर्ष खिलाड़ियों हेतु
D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु

Answer : B

Description :


हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति के खिलाड़ी के लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसमें हरियाणा सरकार अनुसूचित खिलाड़ी से फॉर्म भरवाती हैं और उन्हें स्कॉलरशिप देती है। राज्य स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ी को 3500 प्रतिमाह (गोल्ड मेडल विनर), 3000 प्रतिमाह (रजत पदक विनर), 2500 प्रतिमाह (कांस्य पदक विजेता) हरियाणा सरकार स्कॉलरशिप देती है।


Related Questions - 1


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के चार सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों को क्रम से लगाएँ।


A) गुड़गाँव, सोनीपत, रोहतक, पानीपत
B) पानीपत, रेवाड़ी, हिसार, गुड़गाँव
C) गुड़गाँव, पानीपत, हिसार, मेवात
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य में हाल ही में कहाँ पर स्टारेक्स विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया?


A) गुरुग्राम
B) हिसार
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में वर्ष 2018 तक कितने जिला परिषद हैं?


A) 18
B) 21
C) 24
D) 22

View Answer

Related Questions - 5


महाभारत काल से चला आ रहा नृत्य है।


A) धमाल नृत्य
B) मंजीरा नृत्य
C) झूमर नृत्य
D) फाग नृत्य

View Answer