Question :
A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु।
B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15) वर्ष खिलाड़ियों हेतु
D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु
Answer : B
हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरु किया है?
A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु।
B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15) वर्ष खिलाड़ियों हेतु
D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु
Answer : B
Description :
हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति के खिलाड़ी के लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसमें हरियाणा सरकार अनुसूचित खिलाड़ी से फॉर्म भरवाती हैं और उन्हें स्कॉलरशिप देती है। राज्य स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ी को 3500 प्रतिमाह (गोल्ड मेडल विनर), 3000 प्रतिमाह (रजत पदक विनर), 2500 प्रतिमाह (कांस्य पदक विजेता) हरियाणा सरकार स्कॉलरशिप देती है।
Related Questions - 1
कौन-सा त्योहार वर्षा ऋतु के आरम्भ की सूचना देता है?
A) भडलिया नवमी
B) निर्जला ग्यास
C) सीली साते
D) सलोणी
Related Questions - 2
हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई है?
A) पानीपत जिले में
B) हिसार जिले में
C) रोहतक जिले में
D) करनाल जिले में
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई कितनी है?
A) 720 किमी.
B) 840 किमी.
C) 689 किमी.
D) 440 किमी.
Related Questions - 4
नगरपालिका समिति के गठन हेतु आवश्यक हैः
A) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 20,000 से अधिक नहीं है।
B) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 30,000 से अधिक नहीं है।
C) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 40,000 से अधिक नहीं है।
D) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 50,000 से अधिक नहीं है।
Related Questions - 5
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. फिसैन्ट प्रजनन केन्द्र | (i) केरु |
B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र | (ii) भौर सैदान |
C. मगरमच्छ प्रचनन | (iii) पिंजौर |
D. चिंकारा प्रजनन | (iv) मोरनी |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)