Question :
A) दिल्ली
B) पलवल
C) रेवाड़ी
D) हाँसी
Answer : B
सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता कौन-सा था?
A) दिल्ली
B) पलवल
C) रेवाड़ी
D) हाँसी
Answer : B
Description :
सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता पलवल था। सल्तनत काल में भारत में एक नई प्रशासनिक व्यवस्था की शुरुआत हुई। इक्ता व्यवस्था के माध्यम से सामन्ती व्यवस्था को नष्ट कर दिया गया। इक्ता व्यवस्था से वह भाग अब सीधे केन्द्र से जुड़ गया। अब इक्तेदारों के पास एक निश्चित सेना होती थी, जो सुल्तान के भी काम आती थी।
Related Questions - 1
12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?
A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त
Related Questions - 2
वर्ष 2017 की भारत की ‘वन स्थिति रिपोर्ट’ के अनुसार देश का कितना क्षेत्रफल वनों एवं वृक्षों से ढ़का है?
A) 8,02,088 वर्ग किमी.
B) 8,03,099 वर्ग किमी.
C) 5,02,066 वर्ग किमी.
D) 8,04,088 वर्ग किमी.
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य का वर्ष 2017 में सबसे कम वनापरित जिला है।
A) सोनीपत
B) फतेहाबाद
C) सिरसा
D) करनाल
Related Questions - 4
विजेन्द्र सिंह हरियाणा के किस जिले के निवासी हैं?
A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) गुड़गाँव
D) पानीपत
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सूरजकुण्ड | (i) कलेसर |
B. पुण्डरीक सरोवर | (ii) भिवानी |
C. देवसर | (iii) पुण्डरी |
D. श्री कालेश्वर महादेव मठ | (iv) बिलासपुर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (ii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (iv) (iii)