Question :

सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता कौन-सा था?


A) दिल्ली
B) पलवल
C) रेवाड़ी
D) हाँसी

Answer : B

Description :


सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता पलवल था। सल्तनत काल में भारत में एक नई प्रशासनिक व्यवस्था की शुरुआत हुई। इक्ता व्यवस्था के माध्यम से सामन्ती व्यवस्था को नष्ट कर दिया गया। इक्ता व्यवस्था से वह भाग अब सीधे केन्द्र से जुड़ गया। अब इक्तेदारों के पास एक निश्चित सेना होती थी, जो सुल्तान के भी काम आती थी।


Related Questions - 1


जिला यमुनानगर की औद्योगिक इकाईयों द्वारा बनाया गया माल निम्नलिखित में से किस देश में निर्यात किया जाता है?


A) दुबई
B) जर्मनी
C) दक्षिण अफ्रीका
D) उपर्युक्त सभी देशों में

View Answer

Related Questions - 2


तरनस खाँ किसके शिष्य थे?


A) अचपल
B) जोहराबाई
C) पण्डित जसराज
D) इनायत हुसैन

View Answer

Related Questions - 3


होजरी उद्योग प्रमुख रुप से किस जिले का है?


A) रोहतक
B) भिवानी
C) अम्बाला
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 4


बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?


A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान

View Answer

Related Questions - 5


ढोसी तीर्थस्थल किस स्थान पर स्थित है?


A) नारचौल
B) पुण्डरीक
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer