सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता कौन-सा था?
A) दिल्ली
B) पलवल
C) रेवाड़ी
D) हाँसी
Answer : B
Description :
सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता पलवल था। सल्तनत काल में भारत में एक नई प्रशासनिक व्यवस्था की शुरुआत हुई। इक्ता व्यवस्था के माध्यम से सामन्ती व्यवस्था को नष्ट कर दिया गया। इक्ता व्यवस्था से वह भाग अब सीधे केन्द्र से जुड़ गया। अब इक्तेदारों के पास एक निश्चित सेना होती थी, जो सुल्तान के भी काम आती थी।
Related Questions - 1
निम्न में से किस नदी के बारे में किंवदन्ती हैं कि यह भृगु ऋषि की पत्नी द्विव्य पौलिमा के नेत्रों से निकली थी?
A) कृष्णावती नदी
B) इन्दौरी नदी
C) साहिबी नदी
D) दोहनान नदी
Related Questions - 2
नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?
A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये
Related Questions - 3
अध्यापकों की नियुक्ति में कितने प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है?
A) 15%
B) 50%
C) 33%
D) 25%
Related Questions - 4
पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?
A) पृथ्वीराज द्वितीय
B) भोजदेव
C) विग्रहराज
D) सम्राट अशोक
Related Questions - 5
भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?
A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल