सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता कौन-सा था?
A) दिल्ली
B) पलवल
C) रेवाड़ी
D) हाँसी
Answer : B
Description :
सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता पलवल था। सल्तनत काल में भारत में एक नई प्रशासनिक व्यवस्था की शुरुआत हुई। इक्ता व्यवस्था के माध्यम से सामन्ती व्यवस्था को नष्ट कर दिया गया। इक्ता व्यवस्था से वह भाग अब सीधे केन्द्र से जुड़ गया। अब इक्तेदारों के पास एक निश्चित सेना होती थी, जो सुल्तान के भी काम आती थी।
Related Questions - 1
राज्य के किस स्टेडियम में प्रथम हॉकी एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है?
A) नेहरु स्टेडियम
B) भीमसिंह स्टेडियम
C) नाहरसिंह स्टेडियम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है?
A) स्थाण्वीश्वर (थानेश्वर)
B) पानीपत
C) रोहतक
D) अम्बाला
Related Questions - 3
भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।
(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं
(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Related Questions - 4
‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम के तहत प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः कितनी राशि दी जाती है?
A) 3,500,3,000 एवं 2,500 हजार रुपये
B) 1,000,1,500 एवं 2,000 हजार रुपये
C) 4,000,3,500 एवं 2,500 हजार रुपये
D) 1,800,2,000 एवं 2,500 हजार रुपये
Related Questions - 5
किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?
A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा