Question :

बाबू बालमुकुन्द गुप्त का जन्म कहाँ हुआ?


A) गुड़ियाणी (झज्जर)
B) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
C) कलायत (कैथल)
D) थानेसर (फरीदाबाद)

Answer : A

Description :


बाबू बालमुकुन्द गुप्त का जन्म सन् 1865 में झज्जर जिले के गुड़ियानी गाँव में हुआ था बालमुकुन्द जी अत्यंत निर्भीक, ओजस्वी, राष्ट्रप्रेमी, ईमानदार एवं कर्त्तव्यनिष्ठ पत्रकार थे। हिंदी और उर्दू पर समान अधिकार रखने वाले इस पत्रकार ने उर्दू पत्रों-अखबारों चुनार और कोहिनूर तथा तीन हिन्दी पत्रों-हिन्दुस्तान, हिंदी बंगवासी एवं भारत मित्र का संपादन किया था।


Related Questions - 1


हरियाणा में किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं?


A) हिन्दू
B) मुस्लिम
C) सिख
D) बौद्ध

View Answer

Related Questions - 2


पीले पाट का कढ़ा ओढ़ना क्या कहलाता है?


A) छ्यामा
B) बोल
C) सोपली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य में ग्राणीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन बढ़ाने हेतु कौन सी योजना शुरु की गई है?


A) हरियाणा ग्रामीण बिजली कनेक्शन योजना
B) स्वधारा योजना
C) स्वयंसिद्धा योजना
D) विद्युत योजना

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डोग्रीक  सिक्के  (i) मीताथल
 B. टकसालें  (ii) खोखराकोट
 C. सोने, ताँबे के सिक्के  (iii) अग्रोहा
 D.  अग्रेय जनपद के सिक्के  (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 5


‘महाभारत’ की रचना महर्षि वेदव्यास ने कहाँ की?


A) सरस्वाती नदी के किनारे
B) बाणगंगा नदी के किनारे
C) सरयू नदी के किनारे
D) गंगा नदी के किनारे

View Answer