Question :

‘सुरक्षित भविष्य योजना’ के अन्तर्गत प्रतिमाह आँगनवाड़ी के प्रत्येक कर्मचारी द्वरा एल.आई.सी. (L.I.C.) में कितनी राशि जमा कि जाती है?


A) 200 रु.
B) 300 रु.
C) 100 रु.
D) 400 रु.

Answer : C

Description :


सुरक्षित भविष्य योजना के अन्तर्गत आँगनबाड़ी के प्रत्येक कर्मचारी को 100 रुपये प्रतिमाह की राशि (L.I.C.) के तहत जमा करानी होती है। यह योजना आँगनबाड़ी कर्मचारी के कार्यकर्ता के कल्याण हेतु आरंभ की गई।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन हरियाणा के ग्रामीण खेलों में सम्मिलित नहीं है?


A) चूखल
B) झिरना
C) मुक्केबाजी
D) खुलिया

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. किलाई का शिवरात्रि मेला  (i) सितम्बर-अक्टूबर
 B. आसदा का बाबा बूढ़े का मेला  (ii) फरवरी-मार्च
 C. बादली का गोगा नवमी मेला  (iii) मार्च-अप्रैल
 D. बेरी का भीमेश्वरी मेला  (iv) अगस्त-सितम्बर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iv) (ii) (iii)
D) (iv) (iii) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 3


‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना’ हरियाणा के किस आयु के गरीब एवं जरुरतमन्द व्यक्तियों के लिए शुरु की गई?


A) 40 वर्ष से अधिक उम्र
B) 50 वर्ष से अधिक उम्र
C) 60 वर्ष से अधिक उम्र
D) 70 वर्ष से अधिक उम्र

View Answer

Related Questions - 4


महेन्द्रगढ़ जिले से संबंधित जवाहरलाल नेहरु उत्थापन सिंचाई परियोजना प्रणाली के द्वारा पहली बार कब पानी छोड़ा गया?


A) वर्ष 1976 में
B) वर्ष 1980 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1995 में

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य का वर्ष 2017 में सबसे कम वनापरित जिला है।


A) सोनीपत
B) फतेहाबाद
C) सिरसा
D) करनाल

View Answer