Question :
A) सन्त गरीबदास
B) सन्त निश्चल दास
C) सन्त सूरदास
D) सन्त जैतराम
Answer : A
‘सत्ताईस सहस्त्र श्लोकों का सार संग्रह’ किस सन्त ने लिखा?
A) सन्त गरीबदास
B) सन्त निश्चल दास
C) सन्त सूरदास
D) सन्त जैतराम
Answer : A
Description :
संत गरीबदास (1717-1778) भक्ति और काव्य के लिए जाने जाते हैं। गरीब दास ने एक विशाल संग्रह की रचना की जो गरीबग्रंथ के नाम से प्रसिद्ध है। इसे रत्न सागर भी कहते हैं। इन्होंने गरीबदासी नामक सम्प्रदाय की नींव रखी। सत्ताईस सहस्त्र श्लोकों का सार संग्रह सन्त गरीबदास ने लिखा।
Related Questions - 1
किस नृत्य में भक्त स्वयं को जंजीरों से पीटते हैं?
A) गणसौर नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) गूगा नृत्य
D) सांग नृत्य
Related Questions - 2
अतिथि आगमन की सूचना देता है।
A) नीलकण्ठ दर्शन
B) रोटी का मुड़ जाना
C) जूती पर जूती चढ़ना
D) पानी भरा घड़ा
Related Questions - 3
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. कपिल देव | (i) कुश्ती |
| B. योगेश्वर दत्त | (ii) हॉकी |
| C. प्रीतम ठकरान | (iii) क्रिकेट |
| D. शेरसिंह रोड | (iv) कबड्डी |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (ii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (iv) (i) (iii)
Related Questions - 4
राज्य के चार सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों को क्रम से लगाएँ।
A) गुड़गाँव, सोनीपत, रोहतक, पानीपत
B) पानीपत, रेवाड़ी, हिसार, गुड़गाँव
C) गुड़गाँव, पानीपत, हिसार, मेवात
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
अंग्रेजों द्वारा दोबारा दिल्ली पर अधिकार स्थापित करने मे किन शासकों ने उनकी सहायता की थी?
A) पटियाला
B) नाभा
C) जींद
D) ये तीनों