‘सत्ताईस सहस्त्र श्लोकों का सार संग्रह’ किस सन्त ने लिखा?
A) सन्त गरीबदास
B) सन्त निश्चल दास
C) सन्त सूरदास
D) सन्त जैतराम
Answer : A
Description :
संत गरीबदास (1717-1778) भक्ति और काव्य के लिए जाने जाते हैं। गरीब दास ने एक विशाल संग्रह की रचना की जो गरीबग्रंथ के नाम से प्रसिद्ध है। इसे रत्न सागर भी कहते हैं। इन्होंने गरीबदासी नामक सम्प्रदाय की नींव रखी। सत्ताईस सहस्त्र श्लोकों का सार संग्रह सन्त गरीबदास ने लिखा।
Related Questions - 1
किस नदी के आरम्भ में कन्नौज पर शक्तिहीन आयुध शासक का शासन था?
A) छठी
B) सातवीं
C) आठवीं
D) नौवीं
Related Questions - 2
Related Questions - 3
कुण्डली औद्योगिक सम्पदा में लघु औद्योगिक इकाईयों के एक ग्रुप के लिए कितनी लागत से एक साक्षे मल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई?
A) ’ 79 लाख
B) ’ 98 लाख
C) ’ 105 लाख
D) ’ 122 लाख
Related Questions - 4
मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?
A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये
Related Questions - 5
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. NH-1 | (i) पानीपत |
| B. NH-10 | (ii) रोहतक |
| C. NH-71 | (iii) झज्जर |
| D. NH-22 | (iv) पिंजौर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)