Question :

किस वर्ष हरियाणा सरकार ने साइबर सिटी में रैपिड मेट्रो चलाने की अनुमति दी थी?


A) 2009
B) 2016
C) 2012
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा सरकार द्वारा साइबर सिटी गुड़गाँव में देश का पहला रैपिड मेट्रो चलाने की अनुमति हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2009 में दे दी गई थी। रैपिड़ मेट्रो एक प्रकार की नई मेट्रो पद्धति है। इस मेट्रो का आरंभ गुड़गाँव से लेकर सिकन्दरपुर तक पहले फेज का है।


Related Questions - 1


राज्य में किस फसल को स्थानीय भाषा में ‘आषाढ़ी’ की फसल कहा जाता है?


A) रबी
B) खरीफ
C) जायद
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


कर्ण के किले के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए है?


A) मीताथल
B) थानेसर
C) कालायत
D) पिंजौर

View Answer

Related Questions - 3


हटकेश्वर नामक पवित्र स्थल किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला
B) कुरुक्षेत्र
C) जीन्द
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा सत्य है?


A) हरियाणा में मोरनी की पहाड़ियों के भाग पवन ऊर्जा के लिए उपयुक्त हैं।
B) यहाँ पवन ऊर्जा से 25,00 मेगावट ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है।
C) पवन ऊर्जा का हरियाणा के कुल ऊर्जा उत्पादन में 15% योगदान है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा देश का कौन-सा राज्य है?


A) 20 वाँ
B) 21 वाँ
C) 22 वाँ
D) 25 वाँ

View Answer