Question :

किस वर्ष हरियाणा सरकार ने साइबर सिटी में रैपिड मेट्रो चलाने की अनुमति दी थी?


A) 2009
B) 2016
C) 2012
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा सरकार द्वारा साइबर सिटी गुड़गाँव में देश का पहला रैपिड मेट्रो चलाने की अनुमति हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2009 में दे दी गई थी। रैपिड़ मेट्रो एक प्रकार की नई मेट्रो पद्धति है। इस मेट्रो का आरंभ गुड़गाँव से लेकर सिकन्दरपुर तक पहले फेज का है।


Related Questions - 1


खिलाड़ी विजेन्द्र सिंह का सम्बन्ध किस खेल से है?


A) मुक्केबाजी
B) कुश्ती
C) भारोत्तोलन
D) टेनिस

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2015 की सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य की मृत्यु दर कितनी है?


A) 7.1%
B) 7.9%
C) 6.9%
D) 8.0%

View Answer

Related Questions - 3


आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?


A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव

View Answer

Related Questions - 4


‘सूर पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया गाय है?


A) शिक्षा
B) साहित्य
C) सेना
D) खेल

View Answer

Related Questions - 5


‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब’ के उपनाम से कौन जाना जाता है?


A) लाला मुरलीधर
B) पंडित श्रीराम शर्मा
C) पंडित नेकीराम शर्मा
D) राधाकृष्ण वर्मा

View Answer