Question :
A) दक्षिण-पश्चिम
B) पूर्व-पश्चिम
C) उत्तर-पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व
Answer : C
हरियाणा के किस भाग में अपेक्षाकृत बलुई दोमट मृदा पाई जाती हैं?
A) दक्षिण-पश्चिम
B) पूर्व-पश्चिम
C) उत्तर-पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व
Answer : C
Description :
बलुई दोमट मृदा का विस्तार हरियाणा के पश्चिमी भाग में, घग्घर नदी के उत्तर, में, सिरसा तहसील में तथा डबवाली में है। इसे उत्तर-पश्चिम भी कह सकते हैं। यह नरम मृदा है जिसमें बालू, मिट्टी एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात रहता है।
Related Questions - 1
41 करोड़ रुपये की लागत से कितने नए ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना लागू की गई है?
A) 5,500
B) 5,300
C) 5,400
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
राज्य में किस फसल को स्थानीय भाषा में ‘आषाढ़ी’ की फसल कहा जाता है?
A) रबी
B) खरीफ
C) जायद
D) ये सभी
Related Questions - 3
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. इण्डोग्रीक सिक्के | (i) मीताथल |
B. टकसालें | (ii) खोखराकोट |
C. सोने, ताँबे के सिक्के | (iii) अग्रोहा |
D. अग्रेय जनपद के सिक्के | (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद |
कूटः A B C D
A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)
Related Questions - 4
निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?
A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन-सा है?
A) रेवाड़ी
B) बहादुरगढ़
C) नरवाना
D) टोहाना