हरियाणा के किस भाग में अपेक्षाकृत बलुई दोमट मृदा पाई जाती हैं?
A) दक्षिण-पश्चिम
B) पूर्व-पश्चिम
C) उत्तर-पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व
Answer : C
Description :
बलुई दोमट मृदा का विस्तार हरियाणा के पश्चिमी भाग में, घग्घर नदी के उत्तर, में, सिरसा तहसील में तथा डबवाली में है। इसे उत्तर-पश्चिम भी कह सकते हैं। यह नरम मृदा है जिसमें बालू, मिट्टी एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात रहता है।
Related Questions - 1
ग्यारह रुद्रों में से एक रुद्र कौन-सा है?
A) पुराणोक्त
B) कमल नाभ तीर्थ
C) प्राची तीर्थ
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) वर्ष 2001-11 के दौरान गुड़गाँव की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई
B) गुड़गाँव हरियाणा का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है
C) वर्ष 2001-11 के दौरान झज्जर की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि हुई है
D) हरियाणा में फरीदाबाद जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉᵒ श्याम सखा श्याम है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।
(ii) वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
भाखड़ा नदी द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई कार्य किया जाता है?
A) सिरसा
B) हिसार
C) रोहतक
D) सभी से
Related Questions - 5
हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?
A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’