Question :

हरियाणा के किस भाग में अपेक्षाकृत बलुई दोमट मृदा पाई जाती हैं?


A) दक्षिण-पश्चिम
B) पूर्व-पश्चिम
C) उत्तर-पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व

Answer : C

Description :


बलुई दोमट मृदा का विस्तार हरियाणा के पश्चिमी भाग में, घग्घर नदी के उत्तर, में, सिरसा तहसील में तथा डबवाली में है। इसे उत्तर-पश्चिम भी कह सकते हैं। यह नरम मृदा है जिसमें बालू, मिट्टी एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात रहता है।


Related Questions - 1


41 करोड़ रुपये की लागत से कितने नए ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना लागू की गई है?


A) 5,500
B) 5,300
C) 5,400
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में किस फसल को स्थानीय भाषा में ‘आषाढ़ी’ की फसल कहा जाता है?


A) रबी
B) खरीफ
C) जायद
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डोग्रीक  सिक्के  (i) मीताथल
 B. टकसालें  (ii) खोखराकोट
 C. सोने, ताँबे के सिक्के  (iii) अग्रोहा
 D.  अग्रेय जनपद के सिक्के  (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?


A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन-सा है?


A) रेवाड़ी
B) बहादुरगढ़
C) नरवाना
D) टोहाना

View Answer