भिवानी जिले के ऊँचे क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई सिंचाई योजना कौन-सी है?
A) सांगा उत्थान योजना
B) नखाना सिंचाई योजना
C) जुई नहर योजना
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
भिवानी जिले के ऊँचे क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई सिंचाई परियोजना, जुई लिफ्ट परियोजना है। इसके अतिरिक्त हरियाणा राज्य की प्रमुख सिंचाई परियोजना भाखड़ा नांगल सिंचाई परियोजना, जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना, नखाना सिंचाई परियोजना, सांभा सिंचाई परियोजना इत्यादि हैं।
Related Questions - 1
फतेहाबाद में कितने प्रतिशत नगरीय जनसंख्या निवास करती हैं?
A) 18.00%
B) 19.06%
C) 20.01%
D) 24.02%
Related Questions - 2
‘साए अपने-अपने’ उपन्यास के लेखक का नाम क्या है?
A) मधुकान्त
B) अभिमन्यु अनन्त
C) अमृतलाल मैदान
D) राजकुमार निजात
Related Questions - 3
हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?
A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली
Related Questions - 4
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 5
हरियाणा से प्राप्त कुषाणकालीन मूर्तियों का मुख्य केन्द्र हैः
A) रोहतक
B) भिवानी
C) सिरसा
D) हिसार